write a letter to your friend informing him about the appreciation given to you by your teacher…. (अपने मित्र को लिखो और बताओ कि स्कूल में तुम्हारे अध्यापक द्वारा तुम्हारी प्रशंसा की गई)

मकान नंबर 14,

देव नगर,

शिमला (हि. प्र.),

दिनांक: 27-11-2022,

प्रिय मित्र ,

स्नेह !

मैं अपने परिवार सहित कुशल पूर्वक हूं और तुम्हारी कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ । बहुत दिन से तुमने पत्र नहीं लिखा इसलिए मैंने तुम्हें यह पत्र मैंने अत्यंत चिंतित होकर लिखा है जैसे ही यह पत्र तुम्हें मिले, मुझे अपनी खबर देना । ईश्वर करें तुम स्वस्थ हो ।

कई दिनों से तुम्हें पत्र लिखने की सोच रहा था लेकिन थोड़ी व्यस्तता के कारण समय नहीं निकल पा रहा था । तुमसे बात करके अपनी बातें तुमसे बांट कर मेरा मन हल्का हो जाता है । मैं तुम्हें बताना चाहता हूँ कि मैं आज बहुत खुश हूँ क्योंकि आज स्कूल में मेरी बहुत प्रशंसा हुई है क्योंकि मैंने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इस कारण मुझे राष्ट्रीय स्तर पर छात्रवृति भी मिली है ।

शिक्षा के साथ-साथ मैंने अन्य क्षेत्रों में भी जैसे खेल-कूद प्रतियोगिता , भाषण प्रतियोगिता ,चित्रकला प्रतियोगिता आदि में स्कूल का नाम रोशन किया है । स्कूल के हेड बॉय होने के नाते भी अपने बेहतरीन नेतृत्व के लिए भी मेरी प्रशंसा कि गई ।

अध्यापक जी ने पूरे स्कूल के सामने कहा कि उन्हें और पूरे स्कूल को मुझ पर गर्व है । उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में भी मैं इसी तरह से प्रदर्शन करूँगा और अपने स्कूल व अपने माता-पिता का नाम रोशन करूंगा । यह सुनकर तो मेरी खुशी का ठिकाना ना रहा । चलो अब मैं पत्र समाप्त करता हूँ ,शेष मिलने पर | अपने माता-पिता को मेरी ओर से चरण-स्पर्श कहना ।

तुम्हारा मित्र,

मोहन ।

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

Apne kshetra mein chhote bacchon ka vidyalay kholne ki mang karte hue rajya ke shicha mantri ko patr likhiye  (अपने क्षेत्र में छोटे बच्चों का विद्यालय खोलने की मांग करते हुए राज्य के सचिव मंत्री को पत्र लिखिए)

आप किसी अन्य विद्यालय के साथ मैच ( क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी आदि ) अनुमति खेलना चाहते है। मैच खेलने की अनुभूति प्राप्त करने के लिए अपने के प्रधानाचार्य को एक आवेदन पत्र लिखिए।

 

हमारी सहयोगी वेबसाइटें..

mindpathshala.com

मेरा प्रिय त्योहार (निबंध)

देशप्रेम दिखावे की वस्तु नही है (निबंध)

मेरा प्रिय पालतू जानवर कुत्ता (निबंध)

उपेन्द्रनाथ अश्क : हिंदी-उर्दू-पंजाबी के कथाकार

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ – निबंध

त्योहारों का जीवन में महत्व और संदेश पर निबंध

फणीश्वरनाथ रेणु का जीवन परिचय 

ईमानदारी – एक जीवन शैली (निबंध)

बाल दिवस पर निबंध – 14 नवंबर

पर्यावरण पर निबंध

जीवन में अनुशासन का महत्व

प्रदूषण पर निबंध

प्लास्टिक पर प्रतिबंध (निबंध)

समाचार पत्रों का महत्व (निबंध)

जल ही जीवन है (निबंध)

 

miniwebsansar.com

अष्टांग योग क्या है? अष्टांग योग के नाम और व्याख्या

नीम के फायदे ही फायदे – नीम एक घरेलु हकीम

अजवाइन के फायदे

म्युचुअल फंड क्या है? Mutual Fund in Hindi

लौंग : छोटी सी मगर, लौंग के फायदे बड़े-बड़े

पॉलिग्राफ (Polygraph Test) टेस्ट और नार्को (Narco Test) क्या हैं? (Polygraph Test Narco Test)

शहद के फायदे

हल्दी के फायदे

मुलेठी के गुण और लाभ

स्वच्छ भारत अभियान का अर्थ : एक कदम स्वच्छता की ओर 

अश्वगंधा के फायदे व सेवन की विधि

तुलसी : बेहद गुणकारी – फायदे ही फायदे

संकल्प-बल-कुछ-भी-असंभव-नहीं

बुरांश फूल – लाभ और उपयोग

Leave a Comment