Apne kshetra mein chhote bacchon ka vidyalay kholne ki mang karte hue rajya ke shicha mantri ko patr likhiye  (अपने क्षेत्र में छोटे बच्चों का विद्यालय खोलने की मांग करते हुए राज्य के सचिव मंत्री को पत्र लिखिए)

सेवा में,

शिक्षा अधिकारी,

न्यू दिल्ली, शिक्षा बोर्ड,

विषय :- विद्यालय खोलने बाबत के लिए पत्र ।

 

महोदय,

अत्यंत विनम्रता पूर्वक मैं आपसे आग्रह करना चाहता हूँ कि हमारे क्षेत्र में छोटे बच्चों का एक भी विद्यालय नहीं है । हमारे क्षेत्र से 5 किलोमीटर की दूरी तक भी छोटे बच्चों का स्कूल नहीं है । हमारे क्षेत्र में निजी विद्यालय तो हैं परंतु गरीब लोगों के लिए इन स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाना आसान नहीं । इसलिए उनके बच्चे अनपढ़ रह जाते हैं । महोदय, आप जानते ही हैं कि देश के प्रत्येक व्यक्ति का शिक्षित होना आवश्यक है ।

आज के छोटे बच्चों से ही कल का भविष्य है । यह उम्र उनके शिक्षा की है । शिक्षा के अभाव में वे अनुचित मार्ग पर चलना शुरू कर देते हैं । शिक्षा एक ऐसा साधन है जो बालक अथवा बालिका को सही मार्गदर्शन प्रदान करता है । वह अपने देश की प्रगति तथा अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सजग होना शुरू हो जाते हैं ।

शिक्षा की प्राप्ति हेतु विद्यालय जाना अति आवश्यक है । मेरा विचार है कि विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ विद्यार्थी अनुशासन भी सीखते हैं । विद्यालय में शिक्षा का उचित वातावरण प्राप्त होता है जिससे बच्चों की शिक्षा के प्रति उत्सुकता बढ़ती है ।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप कृपा करके हमारे क्षेत्र में विद्यालय खोलने की कृपा करें, इसके लिए हम सभी क्षेत्र वासी सदा आपका कृतज्ञ रहेंगे ।

सधन्यवाद,

भवदीय,

(श्याम लाल),

दिनांक 27-11-2022 ।

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

आप किसी अन्य विद्यालय के साथ मैच ( क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी आदि ) अनुमति खेलना चाहते है। मैच खेलने की अनुभूति प्राप्त करने के लिए अपने के प्रधानाचार्य को एक आवेदन पत्र लिखिए।

अपने विद्यालय द्वारा आयोजित शैक्षणिक यात्रा का वर्णन करते हुए मित्र को एक पत्र संस्कृत में लिखें।

 

हमारी सहयोगी वेबसाइटें..

mindpathshala.com

मेरा प्रिय त्योहार (निबंध)

देशप्रेम दिखावे की वस्तु नही है (निबंध)

मेरा प्रिय पालतू जानवर कुत्ता (निबंध)

उपेन्द्रनाथ अश्क : हिंदी-उर्दू-पंजाबी के कथाकार

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ – निबंध

त्योहारों का जीवन में महत्व और संदेश पर निबंध

फणीश्वरनाथ रेणु का जीवन परिचय 

ईमानदारी – एक जीवन शैली (निबंध)

बाल दिवस पर निबंध – 14 नवंबर

पर्यावरण पर निबंध

जीवन में अनुशासन का महत्व

प्रदूषण पर निबंध

 

miniwebsansar.com

नीम के फायदे ही फायदे – नीम एक घरेलु हकीम

अजवाइन के फायदे

म्युचुअल फंड क्या है? Mutual Fund in Hindi

लौंग : छोटी सी मगर, लौंग के फायदे बड़े-बड़े

पॉलिग्राफ (Polygraph Test) टेस्ट और नार्को (Narco Test) क्या हैं? (Polygraph Test Narco Test)

शहद के फायदे

हल्दी के फायदे

मुलेठी के गुण और लाभ

स्वच्छ भारत अभियान का अर्थ : एक कदम स्वच्छता की ओर 

अश्वगंधा के फायदे व सेवन की विधि

तुलसी : बेहद गुणकारी – फायदे ही फायदे

संकल्प-बल-कुछ-भी-असंभव-नहीं

बुरांश फूल – लाभ और उपयोग

 

Leave a Comment