कविता में तोप को दो बार चमकाने की बात की गई है। ये दो अवसर कौन-से होंगे?

कविता में तोप  को दो बार चमकाने की बात की गई है। यह दो दिवस  15 अगस्त और 26 जनवरी होते हैं। 15 अगस्त को देश की स्वतंत्रता का दिवस होता है, जबकि 26 जनवरी देश का गणतंत्र दिवस होता है। यह दोनों दिवस राष्ट्रीय पर्व से संबंधित हैं और राष्ट्रीय गौरव एवं स्वाभिमान से जुड़े हुए हैं।

इसी कारण 15 अगस्त और 26 जनवरी को तोप को चमका कर कंपनी बाग में सजा कर रखा जाता है। इस तोप के माध्यम आजादी से पहले के उन दिनों को याद किया जाता है ताकि आने वाली नई पीढ़ी उनसे कुछ प्रेरणा ले सकें।

संदर्भ पाठ :

तोप : वीरेन डंगवाल (कक्षा – 10, पाठ – 7, हिंदी, स्पर्श भाग – 2)


इस पाठ के अन्य प्रश्न

कंपनी बाग में रखी तोप क्या सीख देती है?

इस कविता से तोप के विषय में क्या जानकारी मिलती है?

इस पाठ के सभी प्रश्न-उत्तर एक साथ पाने के लिए नीचे दिए लिंक पर जाएं…
तोप : वीरेन डंगवाल (कक्षा-10 पाठ-7 हिंदी स्पर्श 2)

Leave a Comment