निम्नलिखित जानकारी के आधार पर पत्र लेखन कीजिए। मनस्वी/महेश पाटील, दिव्यकांती, गांधीचौक, सुभाषनगर, औरंगाबाद से हायस्कूल की परीक्षा में प्रथम आने पर बधाई देते हुए अपने मित्र अनिल/अबधा सावंत को पत्र लिखता/लिखती है।

अनौपचारिक पत्र

हायस्कूल की परीक्षा में प्रथम आने पर बधाई देते हुए मित्र को पत्र

 

दिनांक : 10-11-2022

प्रिय मित्र अबधा
स्नेह!
मैं यहाँ पर कुशलता से हूँ और भगवान से तुम्हारी कुशलता की मंगल कामना करता हूँ । तुम्हारा पत्र मिला और यह जानकर बहुत प्रसन्नता हुई कि तुम हाई स्कूल परीक्षा प्रथम आए हो। मैं जानता हूँ कि तुमने इस बार बहुत मेहनत की थी । मेरे साथ-साथ तुम्हारे माता पिता के लिए भी यह पल अत्यंत खुशी का है।

तुम्हें इस उपलब्धि के लिए मैं तुम्हें हार्दिक बधाई देता हूँ । यह जानकर तो अत्यंत प्रसन्नता हुई कि तुमने इस बार पिछले साल से भी अधिक अंक प्राप्त किए हैं। मेहनत का फल अवश्य मिलता है। तुम्हारी सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है।

मैं यही कामना करता हूँ कि तुम जीवन में आगे बढ़ो और अपने लक्ष्य में कामयाब हो । तुम्हारे उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं सहित एक बार पुनः बधाई । शेष मिलने पर…

तुम्हारा मित्र,
महेश पाटील
गाँधी चौक,
सुभाष नगर,
औरंगाबाद 171001,


ये पत्र भी देखें

आप मिलिंद /मिताक्षी हैं। आप गर्मियों की छुट्टियों में सिक्किम घूमने के लिए गए थे। एक पत्र के माध्यम से आप अपने अनुभव अपने मित्र/सखी के साथ साझा कीजिए।

वार्षिक परीक्षा में प्रथम आने पर बधाई देते हुए अपने मित्र को पत्र लिखो​

आप छुट्टियों में केरल की सैर करके आए हैं, उसका वर्णन करते हुए मित्र को पत्र लिखिए ।

आपके मित्र की दीदी का विवाह था। परीक्षाएँ निकट होने के कारण आप उस विवाह में सम्मिलित न हो पाए। इस संदर्भ में क्षमायाचना करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।

अपने मित्र को पत्र लिखिए जिस में उसे जल्दी उठने के लाभ बताते हुए देर तक न सोने की सलाह दी गई हो

Leave a Comment