mindians

हिंदी

Updated on:

अपने विदेश में रहने वाले मित्र सहेली को अप्रैल के मास में आने वाले पंजाब के प्रसिद्ध वैसाखी के त्योहार के बारे बताते हुए पत्र लिखें
0 (0)

अप्रैल, त्योहार, पंजाब, पत्र, मास, मित्र, विदेश, सहेली

ग्रीन अपार्टमेंट,

खलिनी,

शिमला – 171001,

प्रिय सखी राधा,

स्नेह !

मैं यहाँ पर अपने परिवार के साथ कुशलता से हूँ और ईश्वर से तुम्हारी कुशलता की मंगल कामना करती हूँ । तुम्हारा पत्र मिला था जानकर बहुत खुशी हुई कि तुम भारत आ रही हो। पत्र का जवाब देने में थोड़ी देर लग गई क्योंकि आज कल हमारे यहाँ पर बैसाखी की तैयारियां बड़े ज़ोर – शोर से चल रही है ।

शायद तुम्हें इस बारे में पता हो क्योंकि संयुक्त राज्य अमेरिका में , आमतौर पर वैसाखी उत्सव की स्मृति पर एक परेड भी होती है । पर चलो मैं तुम्हें बैसाखी के बारे में बताती हूँ। बैसाखी पारम्परिक रूप से प्रत्येक वर्ष 13 या 14 अप्रैल को मनाया जाता है।

यह त्योहार हिन्दुओं , बौद्ध और सिखों के लिए महत्वपूर्ण है । इस दिन पंजाब का परपरागत नृत्य भांगड़ा और गिद्दा किया जाता है । शाम को सभी लोग आग के आसपास इकट्ठे होकर नई फसल की खुशियाँ मनाते हैं । पूरे देश में श्रद्धालु गुरुद्वारों में अरदास के लिए इकट्ठे होते हैं । मुख्य समारोह आनन्दपुर साहिब में होता है , जहाँ पन्थ की नींव रखी गई थी ।

सुबह 4 बजे गुरु ग्रन्थ साहिब को समारोहपूर्वक कक्ष से बाहर लाया जाता है । दूध और जल से प्रतीकात्मक स्नान करवाने के बाद गुरु ग्रन्थ साहिब को तख्त पर बैठाया जाता है । इसके बाद पंच प्यारेन पंचबानी  गाते हैं । दिन में अरदास के बाद गुरु को कड़ा प्रसाद का भोग लगाया जाता है ।

प्रसाद लेने के बाद सब लोग गुरु के लंगर में शामिल होते हैं । श्रद्धालु इस दिन कारसेवा करते हैं । दिन-भर गुरु गोविन्द सिंह और पंच प्यारों के सम्मान में शब्द और कीर्तन गाए जाते हैं । बैसाखी का त्योहार गुरु गोविंद सिंह द्वारा सिख धर्म को संगठित करने की घटना के उपलक्ष्य में मनाया जाता हैं ।

हिंदूओं के लिए यह त्योहार नववर्ष की शुरुआत है । हिंदू इसे स्नान , भोग लगाकर और पूजा करके मनाते हैं । ऐसा माना जाता है कि हजारों साल पहले देवी गंगा इसी दिन धरती पर उतरी थी । उन्हीं के सम्मान में हिंदू धर्मावलंबी पारंपरिक पवित्र स्नान के लिए गंगा किनारे एकत्र होते हैं तथा इस पर्व को मनाते है ।

इस दिन गंगा नदी में स्नान का बहुत महत्व है । हरिद्वार और ऋषिकेश में बैसाखी पर्व पर भारी मेला लगता है । बैसाखी के दिन सूर्य मेष राशि में संक्रमण करता है । इस कारण इस दिन को मेष संक्रान्ति भी कहते है ।

इसी पर्व को विषुवत संक्रान्ति भी कहा जाता है । चलो अब पत्र समाप्त करती हूँ जल्दी ही मिलते हैं और साथ मिलकर बैसाखी मनाएंगे , अपने माता – पिता को मेरी तरफ से प्रणाम कहना शेष मिलने पर ।

तुम्हारी सहेली,

ईशा ।

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

दीवाली के अवसर पर नगर की साफ सफाई पर ध्यान रखने के लिए आग्रह करते हुए आयुक्त नगर निगम को एक प्राथना पत्र लिखें

नगर निगम को अपने शहर की साफ-सफाई करने हेतु पत्र लिखे

 

हमारी सहयोगी वेबसाइटें..

mindpathshala.com

miniwebsansar.com

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

1 thought on “अपने विदेश में रहने वाले मित्र सहेली को अप्रैल के मास में आने वाले पंजाब के प्रसिद्ध वैसाखी के त्योहार के बारे बताते हुए पत्र लिखें<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-3f75c5e30565d' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='4224' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”

Leave a Comment