भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा विश्व कप जीतने पर बधाई संदेश
मेरे तरफ से अंडर -19 विश्व कप जीतने के लिए आप सभी को बहुत – बहुत बधाई । यह जीत हर भारतीय को बेहद गौरवान्वित करती है । हमारे युवा क्रिकेटरों की शानदार उपलब्धि से मैं बहुत रोमांचित हूँ ।
जीत से गर्व की अनुभूति हो रही है । पूरे विश्वकप के दौरान खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया । विश्व चैंपियन को बधाई , आपने हमें गौरवान्वित किया है । राहुल और पासर के अलावा दूसरे सहायक कोच ने कमाल का काम किया । इन युवाओं के मार्गदर्शक में आप सभी के योगदान के लिए धन्यवाद ।
आप सभी के अच्छे भाग्य और शानदार करियर के लिए मेरी तरफ से बहुत सारी शुभकामनाएं । भारत ने अंडर -19 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया और पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया । इससे पहले टीम इंडिया 2000 , 2008 , 2012 और 2018 में विश्व कप जीत चुकी है । वहीं, 2006 , 2016 और 2020 में भारतीय टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था ।
हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :
‘मनुष्यता’ कविता के माध्यम से कवि क्या संदेश देना चाहता है?
अपने विद्यालय के छात्रों को कला उत्सव में विजेता होने पर एक शुभकामना संदेश लिखें
हमारी सहयोगी वेबसाइटें..