भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप का खताब जीत गई है। आप भारतीय टीम को 30- 40 शब्दों में बधाई संदेश लिखिए ।


Updated on:

भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा विश्व कप जीतने पर बधाई संदेश

मेरे तरफ से अंडर -19 विश्व कप जीतने के लिए आप सभी को बहुत – बहुत बधाई । यह जीत हर भारतीय को बेहद गौरवान्वित करती है । हमारे युवा क्रिकेटरों की शानदार उपलब्धि से मैं बहुत रोमांचित हूँ ।

जीत से गर्व की अनुभूति हो रही है । पूरे विश्वकप के दौरान खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया । विश्व चैंपियन को बधाई , आपने हमें गौरवान्वित किया है । राहुल और पासर के अलावा दूसरे सहायक कोच ने कमाल का काम किया । इन युवाओं के मार्गदर्शक में आप सभी के योगदान के लिए धन्यवाद ।

आप सभी के अच्छे भाग्य और शानदार करियर के लिए मेरी तरफ से बहुत सारी शुभकामनाएं । भारत ने अंडर -19 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया और पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया । इससे पहले टीम इंडिया 2000 , 2008 , 2012 और 2018 में विश्व कप जीत चुकी है । वहीं, 2006 , 2016 और 2020 में भारतीय टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था ।

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

‘मनुष्यता’ कविता के माध्यम से कवि क्या संदेश देना चाहता है?

अपने विद्यालय के छात्रों को कला उत्सव में विजेता होने पर एक शुभकामना संदेश लिखें

 

हमारी सहयोगी वेबसाइटें..

mindpathshala.com

miniwebsansar.com

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment