सेवा में,
श्रीमान नगर आयुक्त,
नगर निगम ।
सोलन,
विषय : दीवाली के अवसर पर शहर की सफाई रखने बाबत |
महोदय ,
मैं एक जागरूक नागरिक होने के नाते , इस पत्र के माध्यम से शहर की सफाई संबंधी दुर्व्यवस्था को आपके संज्ञान में लाना चाहता हूँ । हमारे शहर में सफाई की स्थिति बेहद खराब है । महोदय , जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार बरसात पिछले वर्षों के मुक़ाबले अधिक हुई है ।
बरसात के कारण क्षेत्र की सड़कों में अनेक बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और बरसात का पानी उन में इकट्ठा हो गया है , हर जगह नालियां बंद हैं जिसकी बदौलत गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है फिर उसमें मच्छर पनपने लगते हैं । सड़कों के किनारे गंदगी के ढेर जमा हैं । सफाई कर्मी कभी – कभी ही आते हैं ।
कूड़ा-कचरा के उठाने ना होने के कारण सड़कों पर बदबू आती है । दूषित और दुर्गन्धपूर्ण वातावरण के कारण सड़क से गुजरना भी मुश्किल हो गया है । आप तो जानते ही हैं की दीवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है , घरों की और घरों के आस – पास की सफाई तो सब लोग कर ही लेंगे लेकिन पूरे शहर की सफाई की जिम्मेदारी तो नगर निगम को ही उठानी होगी ।
अतः आप से अनुरोध है कि कृपया यह सारी बातें अपने संज्ञान में ले और शहर की सफाई करवाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें ।
धन्यवाद सहित,
प्रार्थी,
( गोपाल ),
दिनांक 02 नवंबर 2022 ।
हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :
नगर निगम को अपने शहर की साफ-सफाई करने हेतु पत्र लिखे
समाज सेवा ही ईश्वर सेवा है इस विषय पर अपने विचार 40 से 50 शब्दो में लिखिए।
हमारी सहयोगी वेबसाइटें..
2 thoughts on “दीवाली के अवसर पर नगर की साफ सफाई पर ध्यान रखने के लिए आग्रह करते हुए आयुक्त नगर निगम को एक प्राथना पत्र लिखें<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-36406e58d0051' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='4219' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”