mindians

हिंदी

Updated on:

नगर निगम को अपने शहर की साफ-सफाई करने हेतु पत्र लिखे
0 (0)

नगर-निगम, पत्र, शहर, साफ-सफाई

सेवा में,

श्रीमान नगर प्रबंधक,

नगर निगम,

शिमला।

विषय : शहर की सफाई करने बाबत ।

महोदय,

मैं अपने शहर का एक जागरूक नागरिक होने के नाते , इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान हमारे शहर की सफाई संबंधी दुर्व्यवस्था की ओर खींचना चाहते हैं । हमारे शहर में सफाई की स्थिति बेहद खराब है ।

सड़कों के किनारे गंदगी के ढेर जमा हैं । सफाई कर्मी कभी – कभी ही आते हैं । हर जगह नालियां बंद हैं जिसकी बदौलत गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है फिर उसमें मच्छर पनपने लगते हैं । इससे बुखार,  मलेरिया आदि बीमारियाँ होने का खतरा बना हुआ है ।

कूड़ा-कचरा के उठाने ना होने के कारण सड़कों पर बदबू आती है । दूषित और दुर्गन्धपूर्ण वातावरण के कारण सड़क से गुजरना भी मुश्किल हो गया है । आजकल प्रधान मंत्री का स्वच्छ भारत अभियान अतिरिक्त रूप से हो रहा है लेकिन स्थानीय स्तर पर कुछ भी नहीं हो रहा है ।

आपसे प्रार्थना है कि आप शहर का निरीक्षण कर नियमित सफाई की व्यवस्था के लिए उचित कार्यवाही करें । हमारा शहर देव भूमि कहलाता है । यह एक पर्यटक स्थल भी है और शहर में चारों ओर फैली गंदगी के कारण इसकी छवि धूमिल होती जा रही है ।

अतः आप से अनुरोध है कि कृपया यह सारी बातें अपने संज्ञान में लें और शहर की सफाई करवाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें । यदि किसी नें भी इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो मजबूरन हमें जन आंदोलन करना पड़ेगा और उसके ज़िम्मेवार नगरपालिका के अधिकारी होंगे ।

धन्यवाद सहित,

प्रार्थी,

(श्याम लाल),

दिनांक 02 नवंबर 2022 ।

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

अमेय / अमिता सातारा छात्रावास से अपने पिताजी को पैसो की माँग करते हुए पत्र लिखिए​

अपने इलाके में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस आयुक्त को एक पत्र लिखिए​

 

हमारी सहयोगी वेबसाइटें..

mindpathshala.com

miniwebsansar.com

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment