परीक्षा की तैयारी कैसे करें , डायरी एंट्री करें
दिनांक 02 नवंबर 2022 , बुधवार,
रात्री 9:30,
आज सुबह हम सभी छात्र कक्षा में खूब गप्पें लड़ा रहे थे , ठीक उसी समय मास्टर जी आ गए और उन्होंने आते ही कहा कि सब बच्चे अपनी – अपनी उत्तर पुस्तिका निकलो। अगले हफ्ते से तुम्हारी अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू होने वाली है , अपनी अर्द्धवार्षिक डेट शीट ( आँकड़ा पत्रक ) लिख लो ।
जैसे ही मैंने यह सुना मेरे तो पैरो के नीचे से ज़मीन ही खिसक गई और पूरी कक्षा में सन्नाटा छा गया | पूरा दिन स्कूल में बस यही चर्चा चल रही थी कि तैयारी कैसे करनी है। लेकिन कुछ समझ में नहीं आया । घर आकर माँ को बताया कि अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू होने ही वाली है मुझे बहुत चिंता हो रही है अब मैं क्या करूँ ।
फिर माँ नए मुझे समझाया कि चिंता करने से कुछ नहीं होगा ठंडे दिमाग से सोचो सब और तैयारी करो | फिर मैंने सोचा कि तैयारी कैसे करनी है ।
सबसे पहले तो अपने विषयों के सिलेबस ( पाठ्यक्रम ) के अनुसार ही अपनी तैयारी करनी है । स्टडी मटेरियल ( अध्ययन सामग्री ) और नोट्स इत्यादि इकठ्ठा करने हैं । टाइम-टेबल ( समय सारणी ) बनाना है और उसपर अमल करना है । समयानुसार पढ़ाई से ब्रेक लेना भी अवश्य है । ब्रेक के समय दिमाग को शांत और खुश रखने के लिए खुद का मनोरंजन करना जरूरी है । अब ऐसे ही अपनी परीक्षा की तैयारी करूँगा । इस तरह मैंने अपने परीक्षा की तैयारी की ।
कृष्ण कुमार ।
हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :
दादा जी के जन्मदिन का वर्णन करते हुए डायरी लेखन
हमारी सहयोगी वेबसाइटें..
1 thought on “आपके आवधिक है उसके बारे में डायरी में 60-80 शब्दो में परिक्षा-03 की तैयारी कैसे की लिखिए<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-6db0b4f312352' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='4213' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”