अंक तालिका में गलत लिखे गए नाम को सुधारने हेतु प्रार्थना पत्र :
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल चण्डीगढ़,
चंडीगढ़ सेक्टर -18 ।
विषय : अंक तालिका में गलत लिखे गए नाम को सुधारने हेतु प्रार्थना पत्र ।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम सीरत कौर है। मैं दसवीं कक्षा की छात्रा हूँ । मेरी दसवीं की अंक तालिका में मेरा नाम गलत लिखा गया है । मेरा नाम सीरत कौर है , पर गलती से मेरा नाम अंक तालिका में सुरत कौर लिख दिया है। यदि इस नाम को अभी ठीक नहीं किया तो मुझे भविष्य में मुश्किल होगी ।
मेरी आपसे प्रार्थना है कि अंक तालिका में गलत लिखे गए नाम को सुधारने की कृपा करें । आपकी महान कृपा होगी । आशा करती हूँ, आप जल्द ही मेरा नाम ठीक करेंगे ।
धन्यवाद ।
भवदीय,
सीरत कौर ।
हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :
अपने इलाके में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस आयुक्त को एक पत्र लिखिए
औपचारिक पत्र लेखन हिंदी फुटबॉल सामग्री मंगाते हुए।
हमारी सहयोगी वेबसाइटें..