प्रेषक : कंवर @ जी मेल . कॉम
प्राप्तकर्ता : स्वास्थ्य अधिकारी @ जी मेल . कॉम
विषय : शहर में बढ़ रहे संचारी रोगों को हटाने बाबत
दिनांक 01-11-2022,
श्रीमान जी,
मैं इस ई – मेल के द्वारा आपका ध्यान हमारे शहर में फैल रहे संचारी रोगों की ओर केंद्रित करना चाहता हूँ । आप तो जानते ही है कि संचारी रोग वे रोग होते हैं जो संक्रमण से एक व्यक्ति से दूसरे में फैलते हैं । इनमें मलेरिया, टायफाइड, चेचक, इन्फ्लूएंजा, डेंगू ज्वर और डायरिया को शामिल किया गया है ।
बरसात के मौसम में ये बीमारियां सबसे ज्यादा होती हैं । इन सब रोगों के फैलने की वजह गंदे पानी का नालियों में एकत्रित होना है । हमारे शहर में जगहों – जगहों पर गड़े बने हुए हैं जिस कारण पानी इनमें एकत्रित हो जाता है और इनमें किटाणु और मच्छर पैदा होते है और इसी कारण से लोग बीमार होते जा रहे है और अब तक बहुत से लोग अपनी जान भी गंवा बैठे है और बहुत से लोग अस्पतालों में भर्ती हैं ।
मच्छर इन बीमारियों का मुख्य कारण है | मेरा आपसे निवेदन है कि आप इस समस्या को अपने संज्ञान में लें और शीघ्र ही उचित कार्यवाही कीजिए इससे पहले की यह बीमारियाँ किसी महामारी का रूप ले ले।
धन्यवाद सहित,
ऑरिंदम कंवर ।
हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :
अपने इलाके में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस आयुक्त को एक पत्र लिखिए
हमारी सहयोगी वेबसाइटें..