दिवाली की सजावट को लेकर दो मित्रो की बातचीत संवाद लिख​


Updated on:

दीवाली की सजावट को देख कर दो मित्रों के बीच संवाद

राधे : हेल्लो ईशान ! कैसे हो ?

ईशान : मैं ठीक हूँ | तुम बताओ तुम कैसे हो ?

राधे : मैं ठीक हूँ | दीवाली मुबारक को |

ईशान : हाँ तुम्हें भी दीवाली बहुत – बहुत मुबारक हो |

राधे : क्या तुमने देखा इस वर्ष तो हमारी कालोनी वालों ने दीवाली की बहुत ही खूबसूरत सजावट की है ?

ईशान : हाँ , पर क्या तुमने ध्यान दिया कि इस वर्ष की सजावट कुछ खास है ?

राधे : हाँ, इस वर्ष हमारी कालोनी वालों ने चाइनीज लाइटों का बहिष्कार किया है और केवल मिट्टी से बनाए गए दियों से ही पूरी कालोनी को सजाया है |

ईशान : हाँ तुमने बिल्कुल सही कहा |

राधे : इस वर्ष तो रंग – बिरंगी लाइटों की लडियों की जगह फूलों की मालाएं लगाई गई है |

ईशान : हाँ और कालोनी की औरतों ने आपने – अपने घरों के बाहर खूबसूरत रंगोली बनाई है |

राधे : और इतना ही नहीं बल्कि सब औरतों ने मिलकर कालोनी के बीचों – बीच एक बहुत ही खूबसूरत रंगोली बनाई है |

ईशान : राधे , मुझे तो लगता है कि हमारी कालोनी आज तक कभी भी इतनी खूबसूरत सजावट नहीं हुई है |

राधे : तुमने सच कहा ईशान | इन दियों को देख कर तो ऐसा लग रहा है मानों आसमान के सारे तारे धरती पर आ गए हों |

ईशान : हाँ , तुमने ठीक कहा | चलो अब चलते हैं पूजा का समय हो गया है |

राधे : हाँ चलो |

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

क्रिकेट की जानकारी देते हुए अपने भाई के साथ संवाद लिखिए :

पिता व पुत्र के बीच बालदिवस आयोजन को देखते हुए संवाद

 

हमारी सहयोगी वेबसाइटें..

mindpathshala.com

miniwebsansar.com

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

5 thoughts on “दिवाली की सजावट को लेकर दो मित्रो की बातचीत संवाद लिख​<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-6508989cd0551' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='4144' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”

Leave a Comment