Tuesday, October 3, 2023

अपने इलाके में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस आयुक्त को एक पत्र लिखिए​
0 (0)

असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को रोकने के लिए आयुक्त को पत्र

कनलोग कॉलोनी,
बेमलोई,
शिमला ( हि .प्र.)
दिनांक – 01 -11-2022 |

थाना अध्यक्ष,
खलिनी,
शिमला ( हि.प्र.),
विषय – असामाजिक तत्वों की गतिविधियों बाबत |

महोदय ,
विनम्रता पूर्वक मैं आपको बताना चाहती हूँ कि हमारा इलाका इन दिनों असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है । कुछ दिनों पहले ही यहाँ पर कुछ लड़कों नें किराए पर एक घर रहने के लिए लिया था | वह यहाँ दूसरे शहर से पढ़ने के लिए आए थे । पहले तो कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक – ठाक ही था लेकिन अब उन्होंने इसे अपनी अय्याशी और जुए का केंद्र बना लिया है ।

शराब के नशे में चूर इन गुंडों की वजह से इस क्षेत्र में रहना मुश्किल  हो गया है । रात – दिन यहाँ जुआरियों का जमावड़ा लगा रहता है और नशे की हालत में मार पीट और गली गलौज आम हो गया है ।
बहु बेटियों और बच्चों का तो इस राह पर निकलना बंद हो गया है इसलिए आम नागरिकों को असुविधा का सामना कर पड़ रहा है । इसलिए आपसे मेरा  निवेदन है कि आप इस मकान से इन असामाजिक तत्वों को जल्द से जल्द निकलवाने का प्रबंध करे ।

महोदय , मैं इस पत्र के माध्यम से आपसे अनुरोध करती हूं कि कृपया इस मामले को गंभीरता से देखें और उन कानून से खिलवाड़ करने वालों को सलाखों के पीछे डाल दें ताकि स्थानीय जनता शांतिपूर्ण जीवन जी सके । आपकी इस कृपा के लिए सभी कॉलोनी निवासी आपके सदा आभारी रहेंगे ।
धन्यवाद सहित,
पार्थ |

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

अपने गाँव या मोहल्ले में व्याप्त गंदगी के सन्दर्भ में सम्बन्धित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए स्थानीय समाचार पत्र के सम्पादक को पत्र लिखिए ।​

दिपक दिपीका पाटील, 450 सदाशिव पेठ, सांगली से 201 शनिवार पेठ, पुणे के “केसरी टूर ट्रॅव्हल्स” व्यवस्थापक के नाम पत्र लिखकर “कोकण दर्शन” यात्रा के लिए आवश्यक मार्गदर्शन करने के लिए विनंती करता/करती है।

 

हमारी सहयोगी वेबसाइटें..

mindpathshala.com

miniwebsansar.com

Recent Post...

Related post...

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here