सद्भावना कुंज, दिल्ली,
नई दिल्ली – 250113।
सेवा में,
संपादक,
दैनिक हिंदुस्तान,
नई दिल्ली ।
विषय : मोहल्ले में गंदगी बाबत ।
मान्यवर ,
मैं आपके लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से, एक बार दोबारा अपने मोहल्ले में व्याप्त गंदगी के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में लाना चाहता हूँ कि मैं सद्भावना मोहल्ले नई दिल्ली का स्थाई निवासी हूँ ।
कई महीनों से हमारे मोहल्ले की गलियों की सफाई नहीं हुई है चारों तरफ कूड़े के ढेर लगे हुए हैं । सफाई कर्मचारी आते हैं और बीड़ी पीकर तथा गप्पें हाँककर चले जाते हैं । बरसात के कारण कचरा गीला हो गया है और जिस कारण उसमें मच्छर पनपने लगे हैं ।
सफाई कर्मचारियों को हम कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन किसी के कान पर जूँ तक नहीं रेंगती है क्योंकि वह लोग जानते हैं कि उनके खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही नहीं की जाएगी । मान्यवर , अगर यही स्थिति रही तो इस कॉलोनी में कोई महामारी घर कर सकती है ।
अतः आप से अनुरोध है कि कृपया यह सारी बातें अपने संज्ञान में लें और हमारे मोहल्ले की सफाई करवाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें |
यदि किसी ने भी इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो मजबूरन हमें जन आंदोलन करना पड़ेगा और उसके ज़िम्मेवार नगरपालिका के अधिकारी होंगे ।
धन्यवाद सहित ।
प्रार्थी,
राधिका ।
हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :
औपचारिक पत्र लेखन हिंदी फुटबॉल सामग्री मंगाते हुए।
हमारी सहयोगी वेबसाइटें..
1 thought on “अपने गाँव या मोहल्ले में व्याप्त गंदगी के सन्दर्भ में सम्बन्धित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए स्थानीय समाचार पत्र के सम्पादक को पत्र लिखिए ।<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-509818d20673b' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='4001' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”