सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी ,
डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल ,
न्यू शिमला ।
विषय : फुटबॉल सामग्री मँगवाने बाबत ।
महोदय ,
महोदय मैं आपके विद्यालय का दसवीं का छात्र हूं । हमारा विद्यालय राज्य का सबसे बड़ा विद्यालय है और यहाँ पर पढ़ने वाले छात्रों को केवल शिक्षा नहीं दी जाती बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण के लिए हर संभव कोशिश की जाती है ।
हमारे विद्यालय के छात्रों ने ना केवल पढ़ाई में बल्कि खेल कूद में भी विद्यालय का नाम रोशन किया है । मैं समस्त छात्रों के प्रतिनिधि के रूप में आपको यह सूचित करना चाहता हूं कि हमारे विद्यालय में खेल के सामान का नितांत अभाव है ।
आजकल बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल जगत में भी अपना परचम लहरा रहे है । गेम के पीरियड में या तो व्यर्थ की दौड़ भाग करते हैं या फिर शोरगुल करते हैं ।
बहुत ही शीघ्र फुटबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ होने वाली है और हमारे पास फुटबॉल सामग्री नहीं है जैसे कि हमारा फुटबॉल की जाली (नेट ) फट गया है और फुटबॉल भी पुरानी हो चुकी है ।
महोदय , मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप कृपया इस संबंध में ध्यान खेल प्रभारी को तुरंत आदेश दें कि वह खेल सामग्री को उपलब्ध कराने की तत्काल व्यवस्था करें । आपकी इस कृपा के लिए मैं सदैव आप का
आभारी रहूँगा ।
धन्यवाद सहित ।
आपकी आज्ञाकारी शिष्य,
सचिन कंवर,
कक्षा – दसवीं “ब”,
अनुक्रमांक-14,
दिनांक – 30-10-2022 ।
हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :
पत्र लेखन विद्यालय में आयोजित पटाखा मुक्त रैली के बारे से बताते हुए दादा जी को पत्र लिखिए |
हमारी सहयोगी वेबसाइटें..
1 thought on “औपचारिक पत्र लेखन हिंदी फुटबॉल सामग्री मंगाते हुए।<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-ed0510656516d' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='3997' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”