Tuesday, October 3, 2023

वैशाली पाटील, मोर, शिवनेरी नगर, जलगाँव से व्यवस्थापक, सोनाली औषधालय, सावरकर चौक, नासिक-42210 एक को पत्र लिखकर औषधियां मांगती है।
0 (0)

पत्र का प्रारूप इस प्रकार होगा :

 

दिनाँक : 31 अक्टूबर 2022

प्रेषिका :
वैशाली पाटील,
मोर, शिवनेरी नगर,
जलगाँव

प्राप्तकर्ता :
व्यवस्थापक,
सोनाली औषधालय,
सावरकर चौक,
नासिक-42210

व्यवस्थापक महोदय,

मैं वैशाली पाटील, जलगांव से कुछ औषधियों की मांग के संदर्भ में आपको यह पत्र लिख रही हूँ। मेरे पिताजी की डायबिटीज की बीमारी के लिए कुछ आवश्यक औषधियां की आवश्यकता है। सभी औषधियां का नाम नीचे पत्र के अंत में लिखा है। मेरा आपसे अनुरोध है कि सभी औषधियां शीघ्र से शीघ्र दिए गए पते पर भेजने की कृपा करें। मैंने औषधियों के उचित मूल्य के साथ बैंक ड्राफ्ट बनाकर पत्र के साथ संलग्न कर दिया है कृपया शीघ्र से शीघ्र औषधियां भेज दें।

धन्यवाद,

औषधियों के नाम

  1. मधुहर टैबेलेट (चार पत्ते)
  2. डायबोकल्प (दो शीशी)
  3. मधुनाशक सीरप (एक बड़ी बोतल)

संलग्न : डिमांंड ड्राफ्ट

भवदीया,

वैशाली पाटील,
मोर, शिवनेरी नगर,
जलगाँव

 

ये पत्र भी देखें…

दिपक दिपीका पाटील, 450 सदाशिव पेठ, सांगली से 201 शनिवार पेठ, पुणे के “केसरी टूर ट्रॅव्हल्स” व्यवस्थापक के नाम पत्र लिखकर “कोकण दर्शन” यात्रा के लिए आवश्यक मार्गदर्शन करने के लिए विनंती करता/करती है।

अपने विद्यालय की कक्षा में फ़र्नीचर की उचित व्यवस्था के प्रधानाचार्य जी को प्रार्थना पत्र लिखिए

 

हमारी सहयोगी वेबसाइटें..

mindpathshala.com

आज का युग विज्ञान का युग (निबंध)

इंटरनेट पुस्तकों का विकल्प? (निबंध)

भ्रष्टाचार मुक्त भारत विकसित भारत (निबंध)

 

miniwebsansar.com

अंधविश्वास की जडें उखाड़ फेंको

फाइवर क्या है? (Fiverr Freelancing site)

मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना

कहावतें मुहावरे जो समय के साथ बदल गये।

Recent Post...

Related post...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here