पत्र का प्रारूप इस प्रकार होगा :
दिनाँक : 31 अक्टूबर 2022
प्रेषिका :
वैशाली पाटील,
मोर, शिवनेरी नगर,
जलगाँव
प्राप्तकर्ता :
व्यवस्थापक,
सोनाली औषधालय,
सावरकर चौक,
नासिक-42210
व्यवस्थापक महोदय,
मैं वैशाली पाटील, जलगांव से कुछ औषधियों की मांग के संदर्भ में आपको यह पत्र लिख रही हूँ। मेरे पिताजी की डायबिटीज की बीमारी के लिए कुछ आवश्यक औषधियां की आवश्यकता है। सभी औषधियां का नाम नीचे पत्र के अंत में लिखा है। मेरा आपसे अनुरोध है कि सभी औषधियां शीघ्र से शीघ्र दिए गए पते पर भेजने की कृपा करें। मैंने औषधियों के उचित मूल्य के साथ बैंक ड्राफ्ट बनाकर पत्र के साथ संलग्न कर दिया है कृपया शीघ्र से शीघ्र औषधियां भेज दें।
धन्यवाद,
औषधियों के नाम
- मधुहर टैबेलेट (चार पत्ते)
- डायबोकल्प (दो शीशी)
- मधुनाशक सीरप (एक बड़ी बोतल)
संलग्न : डिमांंड ड्राफ्ट
भवदीया,
वैशाली पाटील,
मोर, शिवनेरी नगर,
जलगाँव
ये पत्र भी देखें…
अपने विद्यालय की कक्षा में फ़र्नीचर की उचित व्यवस्था के प्रधानाचार्य जी को प्रार्थना पत्र लिखिए
हमारी सहयोगी वेबसाइटें..
आज का युग विज्ञान का युग (निबंध)
इंटरनेट पुस्तकों का विकल्प? (निबंध)
भ्रष्टाचार मुक्त भारत विकसित भारत (निबंध)
फाइवर क्या है? (Fiverr Freelancing site)