क्रिकेट के बारे में अपने भाई के साथ संवाद :
छोटा भाई: ( बड़ी ही उत्सुकता से ) भैया – भैया, आपने कल का मैच देखा क्या ?
बड़ा भाई: ( खुश होते हुए ) हाँ छोटे, क्रिकेट मैच हो और मैं ना देखूँ, यह कैसे हो सकता है।
छोटा भाई: ( बड़ी ही हैरानी से पूछते हुए )एक बात बताओ, यह भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच को लोग इतने उत्साह से क्यों देखते हैं ?
बड़ा भाई: भाई, हमारे दोनों देशों में जो समस्याएँ हैं उनको अगर अलग छोड़ दें, तो फिर दुनिया में केवल यही दो टीमें हैं जिनके मैच के लिए सिर्फ इन दो देशों की नहीं, सारे संसार की जनता उत्साहित रहती है ।
छोटा भाई: लेकिन हमारे और उनके कुछ राजनीतिज्ञ तो इस मैच को भी एक लड़ाई की तरह मानते हैं ?
बड़ा भाई: भाई, वह कुछ भी समझे, लेकिन एक क्रिकेट प्रेमी इन सब बातों से कोसों दूर होता है, उसे बस खेल देखना है और खेल की भावना से देखना है ।
छोटा भाई: भैया, क्या इन टीमों में खेलने वाले खिलाड़ी भी आपस में रंजिश रखते होंगे, क्योंकि हमारे दोनों देशों के रिश्ते ठीक नहीं हैं ?
बड़ा भाई: नहीं भाई, बिलकुल नहीं । एक खिलाड़ी को इस बात से क्या लेना, हर खिलाड़ी चाहे वो भारत का हो या पाकिस्तान का, सब खेल भावना से ही खेलते हैं और मैच के बाद सब एक परिवार की तरह ही रहते हैं ।
छोटा भाई: वह तो ठीक है भैया लेकिन कल जब भारत जीता तो पाकिस्तान मीडिया जम कर हमारी टीम की बुराई कर रहा था और वह लोग कह रहे थे कि भारत ने मैच धोखे से जीता है जबकि पाकिस्तान खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ कर रहे थे, ऐसा क्यों है ?
बड़ा भाई: भाई, हैं कुछ लोग, जो बस भारत और पाकिस्तान के बीच की नफरत को बस बढ़ावा ही देना चाहते हैं और वह चाहते हैं कि हमारे देशों के रिश्ते कभी अच्छे न हों ।
छोटा भाई: तो क्या सारी पाकिस्तान जनता यह चाहती है ?
बड़ा भाई: ( अपना नजरिया रखते हुए ) नहीं भाई, केवल कुछ ही हैं ऐसे लोग, बाकी तो सब चाहते हैं कि दोनों देशों में अच्छे संबंध हो और हम सब मिल कर रहें, लेकिन कुछ राजनीतिज्ञ और उनके चमचे अपने फायदे के लिए किसी हद तक भी गिरने को तैयार रहते हैं । और ऐसे लोग क्रिकेट को भी इस राजनीति में घुसा लेते हैं ।
छोटा भाई: सही है भाई, लेकिन शायद क्रिकेट भी एक अहम जरिया है जिसके द्वारा हमारे देशों के संबंध सुधर सकते हैं ।
बड़ा भाई: ( उम्मीद भरी बातों से ) बिलकुल सही कहा, मुझे आशा है क्रिकेट एक दिन ज़रूर दोनों देशों के रिश्ते सुधारने में एक स्मरणीय योगदान देगा ।
हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :
पिता व पुत्र के बीच बालदिवस आयोजन को देखते हुए संवाद
2 thoughts on “क्रिकेट की जानकारी देते हुए अपने भाई के साथ संवाद लिखिए :<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-565689308d510' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='3897' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”