मकान न. 09,
सुन्दर नगर , मंडी -171002,
हिमाचल प्रदेश,
पूजनीय दादा जी,
चरण स्पर्श ।
मैं यहाँ पर आपके आशीर्वाद से स्वस्थ हूँ और आशा करता हूँ कि आप भी स्वस्थ होंगे । आपको मेरी तरह से दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं | दादा जी इस वर्ष हमारे विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने दीपावली व पर्यावरण के प्रति क्षेत्र वासियों को जागरूक करने हेतु रैली निकाली ।
छात्र-छात्राओं ने नगर में , क्षेत्र एंटी क्रेकर रैली (पटाखा मुक्त रैली ) निकालकर लोगों से इस वर्ष प्रदूषण मुक्त ग्रीन दीवाली मनाने का आह्वान किया । रैली में छात्र-छात्राओं ने बैनर , पोस्टरों पर लिखे स्लोगनों के माध्यम से लोगों को प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने के लिए जागरूक किया ।
छात्रों ने कहा कि पटाखों से निकले धुएं से जहां प्रदूषण होता है वहीं सैकड़ों बीमारियों के होने की आशंका भी होती है । उन्होंने लोगों से इस दीवाली पर पटाखे नहीं जलाने की अपील की । इस दौरान छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से धरती को प्रदूषण रूपी दैत्य से बचाकर उसे हरा – भरा रखने का संदेश दिया ।
नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने और मिट्टी के दिए भेंटकर चाइनीज लाइटों का बहिष्कार करने के लिए प्रेरित भी किया । कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकगण भी उपस्थित रहे ।
रैली के दौरान विद्यार्थियों ने मुख्य मार्गों व गलियों में विभिन्न स्लोगनों के साथ ग्रामवासियों को जागरूक करने का प्रयास किया, जिसमें पटाखा मुक्त दीवाली , पर्यावरण को बचाने व सावधानी रखने संबंधी नारे भी विद्यार्थियों ने लगाए ।
दादा जी मेरी आपसे प्रार्थना है कि आप भी ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को पटाखों से निकले वाले धुएं से जो प्रदूषण होता है उसके बारे में जानकारी दें । ताकि हमारा वातावरण प्रदूषण मुक्त रह सके ।
चलिए अब मैं पत्र समाप्त करता हूँ शेष मिलने पर । दादी जी को मेरी ओर से चरण –स्पर्श कहना ।
आपका प्रिय पोता,
कुँवर ।
हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :
अपने स्कूल में हुए नाटक के बारे में बताते हुए अपने मित्र / सहेली को पत्र लिखें।