पिता व पुत्र के बीच बालदिवस आयोजन को देखते हुए संवाद


Updated on:

पिता और पुत्र के बीच बाल दिवस देखते हुए संवाद

पुत्र : पिता जी आइए बैठिए |

पिता : कार्यक्रम शुरू हो गया क्या ?

पुत्र : नहीं अभी नहीं , बस थोड़ी देर में होने वाला है |

पिता : बाल दिवस हर साल 14 नवंबर को पूरे देश में मनाया जाता है । जानते हो क्यों  ?

पुत्र : इस दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का 1889 में जन्म हुआ था ।

पिता : हाँ सही कहा तुमने , बच्चों के अधिकारों, देखभाल और शिक्षा के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल बाल दिवस मनाया जाता है | भारत में बाल दिवस 1964 में पहले प्रधनमंत्री जवाहर लाल नेहरू के निधन के बाद मनाया जाने लगा ।

पुत्र : पिता जी हमारे स्कूल में हर वर्ष बाल दिवस पर कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है । इस दिन बच्चों को मिठाई और उपहार दिए जाते हैं ।

पिता : क्या तुम जानते हो उन्हें देश में एक और नाम से जाना जाता है ?

पुत्र : जी हाँ, बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर बुलाते हैं । उन्हें बच्चों से बेहद लगाव था ।

पिता : नेहरू जी कहते थे कि बच्चे देश का भविष्य है । इस लिए उन्हें प्यार और देखभाल की जरूरत है, ताकि वे अपने पैरो पर खड़े हो सकें ।

पुत्र : पिता जी अब कार्यक्रम शुरू होने वाला है इसका आनंद लेते है |

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

संवाद लेखन के अंतर्गत मनुष्य के व्यवहार को लेकर दो पेड़ों के बीच प्रदूषण के संबंध में होने वाले संवाद को लिखे।

परीक्षा की समाप्ति पर छुट्टियों के उपयोग के बारे में दो मित्रों का पारस्परिक संवाद लिखिए।

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment