Wednesday, October 4, 2023

मां और बेटी के बीच गोवा भ्रमण जाने के संदर्भ में हुआ वार्तालाप लिखिए।
0 (0)

माँ और बेटी के बीच गोवा भ्रमण जाने को लेकर संवाद

माँ : (दरवाज़े की घंटी बजते ही, ट्रिन –ट्रिन ) आती हूँ ज़रा रुको |

बेटी : ( दरवाज़ा खुलते ही ) माँ – माँ आज मैं बहुत खुश हूँ |

माँ : अरे ! ऐसा भी क्या हुआ , मुझे भी बताओ |

बेटी : ( बड़ी ही उत्सुकता से ) हमें स्कूल की तरफ से गोवा घूमने ले जा रहे है क्योंकि यह हमारा स्कूल का आखिरी साल है |

माँ : अरे ! नहीं – नहीं तुम नहीं जा सकती क्योंकि आजकल सर्दी इतनी बढ़ गई है ऐसे मैं तुम बीमार हो गई थी तो , तुम्हारा वहाँ पर ध्यान कौन रखेगा |

बेटी : ( समझाते हुए ) माँ हम शिमला में रहते हैं ठंड यहाँ पर है वहाँ पर तो गर्मी का मौसम है |

माँ : ( चिंता का भाव चेहरे पर ) लेकिन मुझे तुम्हें इस तरह अकेले भेजते हुए डर लगता है |

बेटी : ( माँ को कुर्सी पर बैठाते हुए ) माँ डरने की कोई बात नहीं है हम 25 लड़के लड़कियां और 8 अध्यापक और अध्यापिकाएं साथ जा रहे हैं |

माँ : लेकिन जाना कैसे है और कितने दिनों के लिए ?

बेटी : हम स्कूल बस में ही जाएंगे और बस 5 दिनों के लिए ही जाएंगे |

माँ : ठीक है , जाओ लेकिन पानी के ज़्यादा नजदीक मत जाना और मुझे हर रोज़ फोन करना |

बेटी : ठीक है माँ , आपका शुक्रिया माँ |

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

संवाद लेखन के अंतर्गत मनुष्य के व्यवहार को लेकर दो पेड़ों के बीच प्रदूषण के संबंध में होने वाले संवाद को लिखे।

परीक्षा की समाप्ति पर छुट्टियों के उपयोग के बारे में दो मित्रों का पारस्परिक संवाद लिखिए।

Recent Post...

Related post...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here