मनुष्यों के व्यवहार को लेकर दो पेड़ों के बीच संवाद :
नीम का पेड़ : अरे ! आम भाई, क्या हुआ तुम किस चिंता में डूबे हुए हो ?
आम का पेड़ : मैं आजकल फैल रहे प्रदूषण के कारण चिंतित हूँ |
नीम का पेड़ : हाँ ! यह तो तुमने सही कहा , आजकल प्रदूषण बहुत अधिक बढ़ता जा रहा है | खेर छोड़ो यह बताओ तुम कैसे हो ?
आम का पेड़ : क्या बताऊँ भाई आजकल तो मेरे पत्ते सूखते जा रहे हैं , पतझड़ आने से पहले ही झड़ते जा रहे हैं | और तो और अब मुझ पर फल लगना भी बंद हो गए हैं |
नीम का पेड़ : सच कहा भाई मेरा हाल भी बिल्कुल तुम्हारे ही जैसा है , मेरे पत्ते भी झड़ते जा रहे हैं और इसका कारण कोई और नहीं मनुष्य ही है | मनुष्यों द्वारा फैलाया जा रहा प्रदूषण , जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण |
आम का पेड़ : सच कहा | हम मनुष्यों को छाया, शीतल वायु और फल देते हैं । आखिर वह हमें क्यों काटते हो ? उन्हें जरा सा भी आभास नहीं है की वह हमें काटकर वह अपने ही अस्तित्व को खतरे में डाल रहे हैं | ज़रा सोचो अगर हम न होते तो उन्हें तरह-तरह के फल, सब्जी, औषधियां और लकड़ी कैसे मिलती ?
नीम का पेड़ : सही कहा भाई और पेड़ों को काटने के कारण मौसम में भी बदलाव आ गया है | जब बरसात की जरूरत होती है तब बरसात नहीं होती और ठंड की जरूरत होती तो ठंड नहीं होती | बस गर्मी ही बढ़ती जा रही है और ग्लोबल वार्मिंग हो रही है |
आम का पेड़ : ग्लोबल वार्मिंग तो होगी ही । लोगों ने अपने विकास के लिए हमें ( पेड़ों को ) काटना जो शुरू कर दिया है । लोगों को लगता है कि इस तरह के विकास से वे आराम से जीवन जी लेंगे ।
नीम का पेड़ : ना जाने मनुष्य इस बात को क्यों समझता नहीं है कि उसका अस्तित्व हमारे अस्तित्व से जुड़ा है | अगर हम नहीं होंगे तो उन्हें सांस लेने के लिए आक्सीजन (हवा ) कहाँ से मिलेगी | वातावरण में प्रदूषण ही फैल जाएगा और फिर वह दिन दूर नहीं जब पूरी की पूरी सृष्टि ही खत्म हो जाएगी |
आम का पेड़ : सच कहा भाई और अगर प्रदूषण के कारण तुम्हारी जाति धरती से विलुप्त हो गई तो मनुष्यों के लिए आवश्यक औषधि कैसे बन पाएगी ?
नीम का पेड़ : क्या कर सकते हैं भाई, मनुष्यों पर विकास का भूत इस कदर छाया हुआ है कि वह बिना सोचे समझे पेड़ों को काटता ही जा रहा है और इस तरह से तो वह अपनी कब्र खुद ही खोद रहा है |
आम का पेड़ : सच कहा भाई हम तो कुछ भी नहीं कर सकते बस ईश्वर से इतनी ही प्रार्थना कर सकते हैं कि वह मनुष्य को सद्बुद्धि प्रदान करें ताकि वह अपना भला –बुरा समझ सके |
नीम का पेड़ : सच कहा भाई |
हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :
आपकी कॉलोनी में जल की आपूर्ति व्यवस्थित नहीं है अपने मित्र के साथ इन विषय पर 50 शब्दों का संवाद
परीक्षा की समाप्ति पर छुट्टियों के उपयोग के बारे में दो मित्रों का पारस्परिक संवाद लिखिए।