संधि विच्छेद (दिग्गज):
दिग्गज का संधि विच्छेद है दिक् + गज होता है ।
दिग्गज : दिक् + गज
संधि भेद : व्यंजन संधि
दिग्गज में व्यंजन संधि लागू होती है ।
विस्तार से :
दो वर्णों के मेल जब तीसरे शब्द की रचना होती है, इसी को संधि कहते है ।
जैसे :-
सम् + तोष = संतोष
देव + इंद्र = देवेंद्र
भानु + उदय = भानूदय।
दो शब्दों के मेल से बने शब्द को पुनः अलग अलग करने को संधि विच्छेद कहते हैं ।
संधि की परिभाषा – संधि का अर्थ है मेल अर्थात जब दो वर्ण आपस में मिलते हैं और उससे विकार उत्पन्न होता है तो उसे संधि कहते हैं |
आइए अब जानते हैं संधि विच्छेद के बारे में
संधि विच्छेद – संधि विच्छेद का अर्थ है तोड़ना या फिर अलग – अलग करना अर्थात किसी शब्द के वर्णों को दो या दो से अधिक भागों में विभाजित करना संधि विच्छेद कहलाता है।
जैसे :
एकैक = एक + एक
इत्यादि = इति + आदि
गिरीश = गिरि + ईश
तथापि = तथा + अपि
संधि के प्रकार या संधि के भेद :
स्वर संधि
व्यंजन संधि
विसर्ग संधि
हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :
“शिक्षिका,अध्यापिका,पाठिका का संधि विच्छेद
निम्नलिखित शब्दों के संधि विच्छेद करें। (क) रागानल (ख) भावार्थ (ङ) मूल्यांकन (घ) पीतांबर
संधि विच्छेद को विस्तार से जानें…
संधि-विच्छेद, संधि की परिभाषा और संधि के भेद (हिंदी व्याकरण)
स्वर संधि – स्वर संधि के भेद (हिंदी व्याकरण)
हमारी सहयोगी वेबसाइटें..