पहाड़ियों पर बनाए गए किलों के बारे में विचार
आप सभी ने कभी न कभी , कहीं ना कहीं कम से कम एक किला तो ज़रूर देखा होगा पर क्या आप जानते है कि किले पहाड़ियों पर क्यों बनाए जाते थे । इसका सबसे बड़ा कारण था कि शत्रु से युद्ध में प्रजा की रक्षा के लिए और शत्रु की सेना पर अपने उंचाई के किले से आक्रमण कर युद्ध जीतने के लिए बनाए जाते थे ।
पुराने जमाने में किले ऊंचे इसलिए बनाए जाते थे ताकि कोई शत्रु हमला करें तो आसानी से किले तक न पहुंच पाए और राजा को पहले ही पता लग जाए कि हमला हुआ है । और अगर धरातल से तोप से हमला किया जाता तो इतनी ऊंचाई तक गोला मुश्किल से पहुंच पाता था । और किले की सेना को ऊंचाई का भरपूर फायदा मिलता और वे आसानी से दुश्मन के हमले से बच सकते थे ।
पहले किले मुख्यतः पत्थर से बने होते थे ग्रेनाइट की चट्टानों से काट कर यह पत्थर सुंदर कलाकृति में गढ़े जाते थे । इनको जोड़ने के लिए चूना पत्थर , चिकनी मिट्टी, उड़द की दाल को गर्म कर , या चावल की माड़ या फिर अंडे ,सीसा या गुड़ को भी स्थानीय स्तर पर जो भी सस्ता व आसानी उपलब्ध हो जैसे चीन की दीवार में चावल की माड़ का प्रयोग किया जाता था ।
साथ ही निर्माण के समय स्थानीय परिस्थितियों का पूरा ख्याल रखा जाता था ना नकल को वरीयता दी जाती थी जैसे आज कल भारत में काँच का प्रयोग बढ़ गया है मकान निर्माण में जो गर्म जलवायु वाले देशों के लिए बिल्कुल उचित नहीं यह तो ठंडे देशों के लिए थी | पत्थरों का जीवन काल हजारों वर्षों का है इसलिए आज भी ये किले खड़े है ।
हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :
अपने शीतकालीन अवकाश में कहाँ गए वर्णन अपने शब्दों लिखिए। (अनुच्छेद)
मोबाइल के फायदे और वह हमारी लिए कैसे हानिकारक है उसके लिए अनुच्छेद
3 thoughts on “पहाड़ियों पर बनाए गए किलों के बारे में विचार<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-bd7787d2500d6' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='3863' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”