सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल,
न्यू शिमला ।
विषय : कक्षा में फ़र्नीचर की उचित व्यवस्था बाबत ।
महोदय ,
श्रीमान जी मैं आपके विद्यालय की बारहवीं “ब” का छात्र हूँ । मैं अपनी कक्षा की हालत को आपके संज्ञान में लाना चाहता हूँ । हमारी कक्षा की हालत बहुत ही दयनीय है | हमारी कक्षा में कुछ फर्नीचर (सामान) की बहुत आवश्यकता है ।
हमारी कक्षा में एक अलमारी की आवश्यकता है ताकि उसमें विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं रखी जा सकें । कक्षा का श्यामपट भी घिस चुका है और इस पर लिखा गया अच्छी तरह से दिखाई नहीं देता है । कृपया इसे बदल दीजिए ।
हमारी कक्षा में विद्यार्थी ज्यादा है और बैठने के लिए कुर्सियाँ कम हैं इस कारण जो कक्षा में पहले आता है उसे बैठने के लिए कुर्सी मिल जाती है और जो शेष विद्यार्थी रह जाते हैं उन्हें जमीन पर बैठना पड़ता है और सर्दियों में जमीन पर बैठना किसी सज़ा से कम नहीं है ।
अतः आपसे मेरा विनम्र निवेदन है कि आप मेरी इस समस्या को अपने संज्ञान में लें और शीघ्र ही कोई उचित कारवाई करें । आपकी इस कृपा के लिए मैं सदैव ही आपका आभारी रहूँगा ।
धन्यवाद सहित ।
आपकी आज्ञाकारी शिष्य,
सचिन कंवर,
कक्षा – ग्यारवीं “ब,
अनुक्रमांक – 30,
दिनांक – 25-10-2022 ।
हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :
प्रायोगिक सामग्री के लिए प्राचार्य महोदय को पत्र बताइए
हमारी सहयोगी वेबसाइटें..