सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल,
न्यू शिमला,
विषय : प्रयोगिक सामग्री मँगवाने बावत |
महोदय ,
मैं आपके विद्यालय में ग्यारहवीं कक्षा का छात्र हूँ | मैं विज्ञान विषय का छात्र हूँ | हमारा विद्यालय राज्य का सबसे बड़ा विद्यालय है और यहाँ पर पढ़ने वाले छात्रों को केवल शिक्षा नहीं दी जाती बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण के लिए हर संभव कोशिश की जाती है |
हमारे विद्यालय का परीक्षा परिणाम हर वर्ष अच्छा रहता परंतु पिछले वर्ष हमारे विद्यालय का विज्ञान विषय का प्रणाम अच्छा नहीं रहा है और इसका कारण है हमारी विद्यालय की प्रयोगशाला जोकि विद्यालय के स्तर की नहीं है |
मैं आपका ध्यान विद्यालय की विज्ञान-प्रयोग-शाला की ओर आकृष्ट करना चाहता हूँ | केवल आधुनिक उपकरण ही किसी भी प्रयोगशाला को उच्च स्तरीय बनाते हैं परंतु हमारे विद्यालय में आधुनिक उपकरणों का अभाव है | विज्ञान प्रयोगशाला में अनेकों आवश्यक उपकरणों एवं प्रयोगिक सामग्री का नितांत अभाव है ।
स्वाभाविक रूप से ऐसी स्थिति में विद्यालय के छात्र और छात्राएं विज्ञान प्रतियोगिताओं में कोई उपलब्धि प्राप्त नहीं कर सकते और साथ ही उनकी शैक्षणिक योगिता भी आधुनिक स्तर की विज्ञान प्रयोगशाला के ना होने के कारण उच्च स्तर की नहीं हो पा रही है ।
इसका दुष्प्रभाव पिछले कुछ वर्षों में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान विषय के अंको में भी दिखाई देता है ।
महोदय , मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप कृपया इस संबंध में ध्यान देकर विज्ञान प्रयोगशाला प्रभारी को तुरंत आदेश दें कि वह आधुनिक उपकरणों एवं प्रयोगिक सामग्री को उपलब्ध कराने की तत्काल व्यवस्था करें । आपकी इस कृपा के लिए मैं सदैव आप का आभारी रहूँगा |
धन्यवाद सहित ।
आपकी आज्ञाकारी शिष्य,
ऑरिंदम कंवर,
कक्षा – ग्यारवीं “ब”,
अनुक्रमांक-14,
दिनांक – 25-10-2022 ।
हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :
विद्यालय में वार्षिकोत्सव मानने हेतु प्राचार्य को प्रार्थना पत्र लिखे
हमारी सहयोगी वेबसाइटें..