Tuesday, October 3, 2023

पक्षी रवि की सवारी का किस प्रकार स्वागत करते हैं?
0 (0)

पक्षी रवि की सवारी का स्वागत उनका कीर्ति गान करके करते हैं। जब रवि यानि सूरज उदय होने को होते हैं, तब सूरज के स्वागत के लिए सभी तैयार हो जाते हैं। सूरज की सवारी के आने की खुशी में पक्षी सूरज की वंदना करते हुए उसके यश और कीर्ति का गीत गाने लगते हैं।

कवि हरिवंश राय बच्चन अपनी कविता ‘आ रही रवि की सवारी’ की इन पंक्तियों में कहते हैं कि…

विहग, बंदी और चारण,
जा रहे हैं, कीर्तिगान,
छोड़कर मैदान भागी,
तारकों की फौज सारी,
आ रही रवि की सवारी

अर्थात कवि कहते हैं, कि जब रवि की सवारी आने लगती है यानी सूरज उदय होने लगता है तब सूरज के स्वागत के लिए पक्षी सूरज की वंदना करते हुए उसके यश और कीर्ति के गीत गाने लगते हैं। प्रशंसा के गीत गाने गाने वाले यानी चरण लोग भी सूरज के यश और कीर्ति के गीत गाते हैं। तारों की फौज मैदान छोड़कर भाग चुकी होती है यानी अंधेरा पूरी तरह से खत्म हो गया होता है और आसमान में तारे दिखाई देने बंद हो गए होते हैं। सूरज का प्रकाश धीरे-धीरे आसमान चारों तरफ फैले रखता है, इससे पता चलता है सूरज यानी रवि की सवारी आ रही है।

 

 

ये प्रश्न भी देखें…

पक्षी और बादल द्वारा लाई गई चिट्ठी को कौन पढ़ पाते हैं? सोचकर लिखिए।

पिंजरे में बंद पक्षी और आज़ाद पक्षी के बीच संवाद

हमारी सहयोगी वेबसाइटें..

mindpathshala.com

miniwebsansar.com

Recent Post...

Related post...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here