पुलिस अधीक्षक को अपने क्षेत्र में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए सुझाव देते हुए पत्र लिखिए।


Updated on:

संतोष कुंज,कल्याना,

कनलोग, शिमला- 171 001।

23.10.2022 ।

सेवा में,

अदरणीय पुलिस अधीक्षक,

डीसी ऑफिस, शिमला-171001।

विषय: नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु पत्र।

महोदय,

मैं शिमला के कनलोग क्षेत्र का स्थायी निवासी हूँ और इस क्षेत्र में पिछले 30 सालों से रह रहा हूँ । मैं आज इस पत्र के माध्यम से आपको हमारे क्षेत्र में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति के बारे में बताना चाहता हूँ ।महोदय,पिछले कुछ समय से हमारा क्षेत्र मानो नशे का अड्डा बन गया है ।

प्रतिदिन शाम को 6.00 बजे के बाद हमारे कनलोग क्षेत्र के रास्ते में गाड़ियों में जवान लड़के-लड़कियां नशे करते मिलते हैं और अगर उनको कुछ कह दें तो उल्टा वो हमें बुरा भला कहते हैं । हम सब कनलोग निवासियों ने हमारे क्षेत्र के पार्षद  से भी इस बावत शिकायत की थी और उन्होंने इस बात का संज्ञान लेकर स्थानीय पुलिस चौकी को इसबावत अवगत करवाया था ।

एक हफ्ते तक पुलिस वाले प्रतिदिन शाम को पेट्रोलिंग करते रहे और चार लड़कों को नशा करते पकड़ा भी गया था लेकिन बाद में चेतावनी देकर उन सब को छोड़ दिया गया क्योंकि वह सब नाबालिग थे । श्रीमान जी, एक सप्ताह बाद पुलिस ने पेट्रोलिंग बंद कर दी और फिर वह सिलसिला दोबारा शुरू हो गया ।

अब फिर शाम से रात तक यहाँ पर नशेड़ियों को नशे करते देखा जा सकता है औरअब तो यहाँ पर नशीले पदार्थ बेचने का धंधा भी जोरों से चल रहा है लेकिन इस धंधे में कुछ इस क्षेत्र केबड़े लोगों के बच्चे भी शामिल हैं इसलिए इन लोगों पर कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हो पायी ।

इननशेड़ियों की वजह से हमारे क्षेत्र का माहौल बहुत खराब हो रहा है और छोटे-छोटे बच्चे भी इस नशे काशिकार हो रहे हैं । हमारे क्षेत्र की कोई भी बहन-बेटी शाम को इस रास्ते से डर के मारे गुज़र नहीं सकतीक्योंकि हर जगह नशेड़ी बैठे रहते हैं ।

हम सब कनलोग निवासी आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया इस संवेदनशील मुद्दे को गंभीरता से लें और इस बावत सख्त से सख्त कदम उठाने की कृपा करें, अन्यथा केवलहमारा क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरा शहर नशे का अड्डा बन जाएगा ।

आप कृपया अपने विभाग के संबन्धित अधिकारियों को निर्देश जारी करें कि इन नशेड़ियों और नशे के व्यापारियों को जल्द से जल्द पकड़ कर उन पर सख्त कार्यवाही करें ताकि हमारे क्षेत्र और शहर इस नशे रूपी राक्षस से बच पाये। हम आपकी औरआपके अधिकारियों की हर संभव मदद के लिए तैयार हैं ।

आशा करता हूँ कि आप इस बावत शीघ्र कोई ठोस कदम उठाएंगे और इस नशे के अड्डे को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे।

धन्यवाद,

प्रार्थी,

संतोष कुमार ।

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

अपने विषय के पाठ्यक्रम को पूरा करवाने हेतु प्रार्थना पत्र

जनवरी माह में बढ़ती ठण्ड के कारण विद्यालय समय 8 बजे के स्थान करवाने के लिए प्राचार्य जी को प्रार्थना पत्र लिखो ।

 

हमारी सहयोगी वेबसाइटें..

mindpathshala.com

miniwebsansar.com

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

1 thought on “पुलिस अधीक्षक को अपने क्षेत्र में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए सुझाव देते हुए पत्र लिखिए।<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-053cb193675b5' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='3616' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”

Leave a Comment