Wednesday, October 4, 2023

जनवरी माह में बढ़ती ठण्ड के कारण विद्यालय समय 8 बजे के स्थान करवाने के लिए प्राचार्य जी को प्रार्थना पत्र लिखो ।
0 (0)

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल,

सोलन (हि. प्र.) ।

विषय :- बढ़ती ठंड के कारण समय बदलने बावत ।

महोदय,

मैं आपके विद्यालय की दसवीं कक्षा का छात्र हूँ । आप तो जानते ही हैं कि आजकल सर्दी बहुत अधिक बढ़ गई है और वैसे भी जनवरी के महीने में तो सर्दी अपनी चरम सीमा पर होती है । हमारा स्कूल का समय प्रातः 8 बजे का है । जोकि बहुत ही जल्दी है ।

आजकल सुबह – सुबह बहुत धुंध होती है और कोहरा पड़ने के कारण बहुत अधिक ठंड हो जाती है | धुंध इतनी ज्यादा होती है कि 10 कदम के बाद कुछ भी नहीं दिखाई देता है इसी कारण बहुत सी सड़क दुर्घटनाएं हो रही है । कई बार तो हमारी स्कूल बस भी दुर्घटना ग्रस्त होने से बची है ।

मेरा आपसे निवेदन है कि आप स्कूल का समय प्रातः 8 बजे से बदलकर 10 बजे का कर दीजिए । मुझे पूरा विश्वास है कि आप मेरे इस निवेदन को अपने संज्ञान में लेंगे और शीघ्र ही उचित कदम उठाएंगे ।

धन्यवाद,

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

कृष्ण कुमार,

कक्षा दसवीं (ब ),

दिनांक 21-10-2022 ।

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

शैक्षिक भ्रमण का वर्णन करते हुए मित्र को पत्र लिखो।​

विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र लेने के लिए प्रधानाचार्या को पत्र।

 

हमारी सहयोगी वेबसाइटें..

mindpathshala.com

miniwebsansar.com

Recent Post...

Related post...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here