पीपल का पेड़ हमारे लिए निम्नलिखित प्रकार से उपयोगी है :
पीपल एक विशालकाय वृक्ष जिसे भारतीय संस्कृति में महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है । अनेक पर्वों पर इसकी पूजा की जाती है । इसे वनस्पति विज्ञान और आयुर्वेद के अनुसार भी पीपल का पेड़ कई तरह से फायदेमंद माना गया है ।
पीपल के पेड़ के बहुत से फायदे हैं जैसे :-
- सांस की तकलीफ :- सांस की किसी भी तरह की समस्या के लिए पीपल का पेड़ बहुत फायदेमंद होता है | पीपल का पेड़ 24 घंटे आक्सीजन प्रदान करता है ।
- दाँतों के लिए :- पीपल की दातुन करने से दांत मजबूत होते हैं और दांतों के दर्द की समस्या भी कम हो जाती है ।
- त्वचा रोग के लिए :- त्वचा की समस्याओं जैसे दाद ,खाज, खुजली में पीपल की पत्तियों का काढ़ा बनाकर पीने से बहुत फायदा होता है ।
- घाव होने पर :- घाव होने पर इसके पत्तों का गर्म लेप लगाने से घाव सूखने में मदद मिलती है ।
- विष का प्रभाव कम करता है :- विष के प्रभाव को कम करने के लिए पीपल के पत्तों के रस को थोड़ा-थोड़ा करके पिलाने से विष का असर कम हो जाता है ।
- जुकाम :- सर्दी – जुकाम की समस्या के लिए भी बहुत लाभदायक है ।
- त्वचा के लिए :– इसके पत्तों का लेप बनाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा का रंग – रूप निखरता है।
- नकसीर :- नकसीर फूटने की समस्या होने पर पीपल के ताज़े पत्तों को तोड़कर उसका रस निकाल कर नाक में डालने से बहुत फायदा होता है ।
9. तनाव कम करने :- इसके कोमल पत्तों को नियमित रूप से चबाने से तनाव में कमी आती है ।
हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :
‘जैसा करोगे वैसा भरोगे’ विषय पर लघु कथा लगभग 100 शब्दों में लिखिए।
हमारी सहयोगी वेबसाइटें..
Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]