बधाई पत्र
सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार मिलने पर मित्र को बधाई पत्र
दिनांक 21-10-2022
प्रिय संदीप,
मैं यहाँ पर अपने परिवार के साथ कुशलता से हूँ और तुम्हारी कुशलता की मंगल कामना करता हूँ। तुम्हारा पत्र मिला पढ़ कर अति प्रसन्नता हुई कि तुम्हें इस वर्ष सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिला है | तुम्हें मेरी ओर से इस महान सफलता के लिए हार्दिक बधाई।
तुम बहुत ही मेहनती हो अब तुम्हारी वार्षिक परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि तुम परीक्षा में भी प्रथम स्थान प्राप्त करोगे और अपने माता – पिता का नाम रोशन करोगे । मेरे परिवार वाले भी तुम्हारी इस सफलता पर बहुत खुश है । भविष्य में भी तुम ऐसे ही सफलता प्राप्त करो मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है। पुनः तुम्हे मेरी तरफ से हार्दिक बधाई।
तुम्हारा मित्र,
ऑरिंदम कंवर ।
ये भी देखें
आपका मित्र आई.आई.टी की परीक्षा में चयनित हो गया है उसे बधाई पत्र लिखिए
अपने मित्र अथवा अपनी सखी को उसके जन्मदिवस पर बधाई-पत्र लिखिए।
बड़े भाई को पुरस्कार मिलने पर बधाई-पत्र ।
सहेली की बड़ी बहन का दाखिला मेडिकल में हो गया है, इस संदर्भ में एक बधाई पत्र लिखे
अपनी माता जी को अपने हॉस्टल की व्यवस्था की सूचना देते हुए एक पत्र लिखिए।
अपने गाँव के बारे में बताते हुए अपने मित्र के नाम पत्र लिखिए।