परीक्षा की समाप्ति पर छुट्टियों के उपयोग के बारे में दो मित्रों का पारस्परिक संवाद लिखिए।


Updated on:

परीक्षा की समाप्ति पर छुट्टियों के उपयोग के बारे में दो मित्रों का पारस्परिक संवाद :

पहला विद्यार्थी :– कैसे हो श्याम और तुम्हारी परीक्षा कैसी रही ?

दूसरा विद्यार्थी :- मेरे सारे पेपर तो ठीक रहे लेकिन गणित का पेपर ठीक नहीं हुआ | सिर्फ पास होने लायक नंबर आ ही जाएंगे और तुम बताओ तुम्हारे पेपर कैसे हुए ?

पहला विद्यार्थी :– विज्ञान का पेपर छोड़ कर सभी ठीक रहे |

दूसरा विद्यार्थी :– अब छुट्टियाँ शुरू हो रही है , तुम इन छुट्टियों में क्या करने वाले हो |

पहला विद्यार्थी :- मैं जानता हूँ कि इस बार अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक अच्छे नहीं आएंगे | इसलिए मैंने अपने मामा के घर जाने का फैसला किया है |

दूसरा विद्यार्थी :- मामा के घर क्यों जा रहे हो ?

पहला विद्यार्थी :– मेरे मामा जी विज्ञान के अध्यापक हैं , मैं उनके पास जाकर विज्ञान की पढ़ाई करूंगा |

दूसरा विद्यार्थी :- मैंने भी फैसला किया है कि मैं गणित की ट्यूशन लूँगा | नहीं तो गणित में पास होना बहुत ही मुश्किल है |

पहला विद्यार्थी :- हम ने बोर्ड की परीक्षा की तैयारी ठीक से नहीं की थी |

दूसरा विद्यार्थी :- ठीक कहा तुमने अब हमें बहुत अच्छे से तैयारी करनी होगी |

पहला विद्यार्थी :- सही कह रहे हो मित्र |

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

रेलवे रिजर्वेशन खिड़की पर विवेक और रेलवे स्टेशन बाबू बीच हुए संवाद लिखिए।

आपके क्षेत्र में दुर्गा पूजा पर एक भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन के बारे अपने मित्र से हुई बातचीत को संवाद लेखन के रूप में लिखिए।

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

1 thought on “परीक्षा की समाप्ति पर छुट्टियों के उपयोग के बारे में दो मित्रों का पारस्परिक संवाद लिखिए।<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-1e5b3696210a0' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='3516' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”

Leave a Comment