रेलवे रिजर्वेशन खिड़की पर विवेक और रेलवे स्टेशन बाबू बीच हुए संवाद :
विवेक :- ( रिजर्वेशन खिड़की ) नमस्कार महोदय ।
रेलवे बाबू :- नमस्कार । बताइए क्या कर सकते हैं हम आपके लिए ?
विवेक :- महोदय जी मुझे 2 दिन बाद आगरा जाना है टिकट की उपलब्धता के बारे में जानना चाहता हूँ।
रेलवे बाबू :- आपको कितने टिकट चाहिए ?
विवेक :- मुझे चार टिकट चाहिए ।
रेलवे बाबू :- ( कंप्यूटर की ओर देखते हुए ) थोड़ा इंतजार कीजिए , मैं देखता हूँ ।
विवेक :- महोदय कृपया करके टिकट का प्रबंध कर दीजिए, मेरा जाना अत्यंत आवश्यक है ।
रेलवे बाबू :- भाई अगर टिकट उपलब्ध होगा तो जरूर दे देंगे ?
विवेक :- जी महोदय ।
रेलवे बाबू :- लीजिए , केवल चार ही टिकट बाकी हैं बताइए दे दूँ ?
विवेक :- जी दे दीजिए और क्या यह एसी कोच में मिल जाएगी ?
रेलवे बाबू :- जी, केवल एसी कोच में ही सीट बाकी हैं ?
विवेक :- ठीक है, दे दीजिए , कितने पैसे दूँ । |
रेलवे बाबू :- 1000 रुपए केवल |
विवेक :- लीजिए , पूरे 1000 रुपए ?
रेलवे बाबू :- ( टिकट पकड़ाते हुए ) तो यह लीजिए टिकट और आराम से आगरा की यात्रा कीजिए ।
विवेक :- आगरा की गाड़ी किस प्लैटफ़ार्म से चलेगी ?
रेलवे बाबू :- प्लैटफ़ार्म नंबर 4 से |
विवेक :- जी शुक्रिया ।
रेलवे बाबू :- ( मुसकुराते हुए ) भारतीय रेल आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।
हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :
वर्तमान समय में ऑनलाइन शिक्षण के महत्व के बारे में शिक्षक और विद्यार्थी के बीच का संवाद लिखिए।
कचरा बीनने वाले से संवाद कीजिए