mindians

हिंदी

Updated on:

दुर्गा पूजा त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए मित्र को संदेश
0 (0)

त्योहार, दुर्गा पूजा, मित्र, शुभकामनाएँ, संदेश

प्रिय मित्र,

लाल रंग की चुनरी से सजा है माता रानी का दरबार

हर्षित है मन और पुलकित है सारा संसार

अपने पावन चरणों से माँ आए आपके द्वार |

मेरी और मेरे परिवार की तरफ से तुम्हें और तुम्हारे परिवार को दुर्गा पूजा त्योहार की ढेर सारी शुभकामनाएं | मैं यहाँ पर माँ दुर्गा की कृपा से अपने परिवार सहित कुशलता से हूँ और माँ दुर्गा से तुम्हारे कुशलता की मंगल कामना करता हूँ | माना जाता है कि नवरात्री में माँ दुर्गा की आराधना करने वह जल्दी प्रसन्न हो जाती है और अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती है |

हम सभी हिंदूओं के लिए दुर्ग पूजा का बहुत ही महत्व है | दुर्ग पूजा को बुराई के ऊपर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है | हमारे घर में भी दुर्ग पूजा की तैयारी खूब ज़ोर शोर से चल रही है | मेरी तो माँ दुर्गा से बस यही प्रार्थना है कि वह हम सब की रक्षा करें और हमें सद्बुद्धि प्रदान करें ताकि हम जीवन में हमेशा सत्य के मार्ग पर चलें |

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

मेक इन इंडिया अभियान को सफल बनाने हेतु प्रधानमंत्री की ओर से एक संदेश ​

यूनेस्को द्वारा दुर्गा पूजा को वैश्विक विरासत ( world heritage) बनाने पर अपने विचार अनुच्छेद के रुप में लिखें ।

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment