Monday, October 2, 2023

विद्यालय में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता पर एक प्रतिवेदन।
0 (0)

विद्यालय में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता पर एक प्रतिवेदन…

पिछले दिनों 10 अक्तूबर को हमारे विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में 4 खेलों को प्रतिस्पर्धा में रखा गया था। यह खेल थे, हॉकी, क्रिकेट, कबड्डी और टेनिस। मेरी कक्षा ने हॉकी की टीम ने भाग लिया। कुछ ने क्रिकेट की टीम में भाग लिया। मैंने अपने चार मित्रों के साथ कबड्डी की प्रतिस्पर्धा में भाग लिया।

सबसे पहले 9 बजे से खेलकूद प्रतियोगिता का आरंभ हो गया था। सबसे पहले 9 बजे हॉकी का मैच का आयोजन हुआ। जिसमें तीन टीमों के बीच तीन मैच हुए। फाइनल मैच में टीम A ने टीम B के विद्यार्थियों को हॉकी प्रतिस्पर्धा जीती।

उसके बाद क्रिकेट मैच की प्रतियोकिता का आरंभ हुआ। ये T-10 मैच टूर्नामेंट था, यानि 10 ओवरों का मैच था। इसमें भी तीन टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा थी। कुल तीन मैच हुए। फाइनल में टीम C ने टीम A को हराकर क्रिकेट की प्रतिस्पर्धा जीती।

हमारा कबड्डी का मैच शाम को 4 बजे से आरंभ हुए।। हमारी टीम ने अच्छी कबड्डी खेलते हुए एक तरफा मैच जीतकर विपक्षी टीम को चारों खाने चित कर दिया।

अंत में टेनिस के मैच का आयोजन किया गया और टेनिस की एकल एवं युगल प्रतिस्पर्धा में आयोजित किए गए। शाम 7 बजे पुरुस्कार समारोह हुआ और सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। उसके बाद हल्का जलपान कार्यक्रम होने के बाद समारोह का समापन हो गया।

 

 

ये प्रश्न भी देखें…

आपका छोटा भाई विद्यालय से कहीं घूमने जा रहा है , उसे एक पत्र लिखिए :

विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र लेने के लिए प्रधानाचार्या को पत्र।

Recent Post...

Related post...

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here