Tuesday, October 3, 2023

‘जैसा करोगे वैसा भरोगे’ विषय पर लघु कथा लगभग 100 शब्दों में लिखिए।
0 (0)

‘जैसा करोगे वैसा भरोगे’ विषय पर लघु कथा लगभग 100 शब्दों में इस प्रकार हैं :

एक गाँव में एक दुकानदार की किराने की दुकान थी। उसके पास दूसरे गाँव का एक ग्रामीण हफ्ते में एक बार आता था और उसे 5 किलो की देसी घी दे जाता था तथा वह बदले में 5 किलो चावल और 5 किलो गेहूँ ले जाता था। यह सिलसिला कई महीनों से चल रहा था। एक बार दुकानदार ने सोचा मैं गाँव वाले से 5 किलो घी का डिब्बा यूं ही ले लेता हूं उसे तोलता नहीं हूँ। इस बार लोल कर देखता हूँ कि यह 5 किलो घी देता है कि नही। जब उसने घी तोला उसमें साढ़े 4 किलो घी ही निकला। अब दुकानदार को बड़ा गुस्सा आया। उसने इसकी शिकायत पंचायत में कर दी।

पंचायत बैठी और पंचायत के सामने ग्रामीण बोला कि मेरी कोई गलती नहीं है। मेरे पास वजन तोलने के बाट नही हैं। मैं इनसे 5 किलो चावल और 5 किलो गेहूँ ले जाता हूँ। उन्हीं में से 5 किलो चावल या 5 किलो गेहूँ तराजू में एक तरफ रखता हूं और दूसरी तरफ उतना ही घी रख लेता हूँ वही उनको देता थ। अब आप उनसे पूछो की यह 5 किलो चावल या गेहूँ मेरे को पूरा देते थे कि नही। पंचायत को अब सच्ची बात पता चल गयी। पंचायत ने दुकानदार पर बेईमानी के करने  जुर्माना लगाया और वे ग्रामीण के देने के लिए कहा। सच कहते हैं, ‘जैसा करोगे, वैसा भरोगे।’

 

ये प्रश्न-उत्तर भी देखें…

कोई दो विज्ञापन बनाइए, एक लघु कथा भी लिखिए ​

दो बैलों की कथा में गधे से शुरुआत क्यों हुई?

Recent Post...

Related post...

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here