Tuesday, October 3, 2023

कवि और कोयल के वार्तालाप का संदर्भ स्पष्ट कीजिए।​
0 (0)

कवि और कोयल के बीच वार्तालाप का संदर्भ भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की प्रस्तुति है, जहाँ पर स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को अंग्रेजों द्वारा जेल में बंद कर उनके साथ दुर्व्यवहार और किया जाता है और अनेक यातनाएं दी जाती हैं। कवि स्वयं स्वतंत्रता सेनानी के रूप में जेल में बंद है, जहाँ पर उनके साथ अंग्रेज सिपाहियों द्वारा ना केवल दुर्व्व्यवहार किया जा रहा था बल्कि उन्हें अनेक तरह की यातनाएं दी जा रही थीं। कवि इन यातनाओं से त्रस्त हुए अपनी कोठरी में बंद हैं। जब कोयल की कूक उनके कानों में पड़ती है, तब लगता है, कोयल अर्ध रात्रि में कोई संदेश लेकर आई है और स्वतंत्र सेनानियों को कुछ देना चाहती है।

कवि अपनी उदासी और पीड़ा को कोयल के साथ साझा करना चाहते हैं। वह ब्रिटिश शासन की क्रूरता को कोयल को बताते हैं और कोयल को बोलते हैं कि यह समय अभी मधुर गीत गाने का नहीं है बल्कि आजादी के गीत गाने का समय है। जब कोयल की कूक रात के शांत वातावरण में चारों तरफ फैल जाती है, तो कवि को एहसास होता है कि कोयल पूरे देश को अब कारागार के रूप में देखने लगी है। वह कवि सहित केवल कारागार के सेनानियों को ही नही जगाना चाहती बल्कि वह पूरे देश के लोगों को सुप्तावस्था से जागृत अवस्था में जगाने का प्रयास कर रही है।

 

ये प्रश्न भी देखें…

‘भूरी-भूरी खाक धूल’ शीर्षक कविता संग्रह किसके द्वारा लिखा गया (A) तुलसीदास (B) रघुवीर सहाय (C) गजानन माधव मुक्तिबोध (D) अशोक वाजपेयी

रहीम जी के अनुसार जीवन में सत्संग का क्या महत्व है?

Recent Post...

Related post...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here