‘भूरी-भूरी खाक धूल’ शीर्षक कविता संग्रह किसके द्वारा लिखा गया
(A) तुलसीदास (B) रघुवीर सहाय (C) गजानन माधव मुक्तिबोध (D) अशोक वाजपेयी
सही विकल्प होगा
(C) गजानन माधव मुक्तिबोध
‘भूरी-भूरी खाक धूल’ शीर्षक कविता संग्रह ‘गजानन माधव मुक्तिबोध’ द्वारा लिखा गया है।
यह कविता संग्रह की शैली नई कविता शैली है। यह कविता संग्रह सबसे पहले 1980 में प्रकाशित हुआ था।
गजानन माधव मुक्तिबोध हिंदी के एक प्रसिद्ध प्रगतिशील कवि थे, जिन्होंने हिंदी साहित्य की स्वतात्रंयोत्तर प्रगतिशील काव्यधारा को एक नया आयाम दिया।
‘भूरी-भूरी खाक धूल’ कविता संग्रह उनके द्वारा रचित किया गया है, जो सर्वप्रथम 1980 में प्रकाशित किया गया था। इसका नवीनतम संस्करण 2006 में राजकमल प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया गया था।
ये भी देखें…
‘छड़ के महत्व’ को उजागर करते हुए कविता का मूल भाव लिखिए।
‘गीत’ और ‘मोती’ की सार्थकता किस से जुड़ी हुई है?