प्रिय अनुज
स्नेह !
मैं यहाँ परिवार सहित कुशलता से हूँ और तुम्हारी कुशलता की मंगल कामना करता हूँ |
तुम्हारा पत्र मिला जानकर बहुत खुशी हुई कि तुम अपने सहपाठियों के साथ पालमपुर घूमने जा रहे हो । पालमपुर बहुत ही खूबसूरत जगह है मैं अभी पिछले हफ्ते ही अपने कार्यालय के काम से वहाँ गया था । पालमपुर चीड़ के वृक्षों से ढका हुआ और झरनों से भरपूर , हिम से ढके धौलाधार पर्वतों के बीच स्थित एक पर्यटक स्थल है । पालमपुर में चाय के बागान भी है वहाँ पर धौलाधार नेचर पार्क (चिड़िया घर) भी जो बहुत ही खूबसूरत है , तुम वहाँ ज़रूर जाना ।
पालमपुर में बहुत से पौराणिक मंदिर है बैजनाथ मंदिर और चामुंडा देवी मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है और वहाँ पर सौरभ वन विहार ( इकोलॉजीकल पार्क ) है तुम वहाँ अवश्य जाना । तुम अपने मित्रों के साथ जाओ और खूब मज़े करो और अपना ध्यान रखना ।
अपने साथ स्वेटर अवश्य ले जाना क्योंकि वहाँ शाम के समय काफी ठंड हो जाती है । जब वापिस आओगे तो पत्र लिखकर बताना की तुमने वहाँ क्या – क्या किया और अपना ध्यान रखना ।
तुम्हारा बड़ा भाई,
आर्यन ।
हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :
विद्यालय में वार्षिकोत्सव मानने हेतु प्राचार्य को प्रार्थना पत्र लिखे
अपनी माता जी को अपने हॉस्टल की व्यवस्था की सूचना देते हुए एक पत्र लिखिए।