जनसंचार माध्यमों के क्या खतरे है ?​


Updated on:

जनसंचार  से तात्पर्य उन सभी साधनों के अध्ययन से है जो एक साथ बहुत बड़ी जनसंख्या के साथ संचार सम्बन्ध स्थापित करने में सहायक होते हैं । जन संचार के आधुनिक माध्यम – समाचार- पत्र, पत्रिकाएँ, टेलीविजन, सिनेमा और इंटरनेट आदि हैं ।

नेट-क्राइम बढ़ता जा रहा है जहाँ सिनेमा, टी.वी. वास्तविकता से परे काल्पनिक दुनिया में पहुँचा देते हैं वहीं वे अपराधों के नए-नए तरीके भी सिखा देते हैं और हिंसा और अश्लीलता युवा वर्ग को बहुत अधिक प्रभावित करती है ।

विज्ञापनों के जाल में मनुष्य फँस जाता है । अखबार और टेलीविज़न चैनलों में कुछ खास मुद्दों को उछाला जाता है ।

कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि जहाँ जन संचार की वजह से एक ओर तो लोग शिक्षित, सचेत और जागरूक हो रहे हैं तो दूसरी ओर उन्हें भ्रमित, पथभ्रष्ट हो रहे हैं और उनके चरित्र पर भी गलत प्रभाव डाल रहे हैं । हमें एक जागरूक पाठक व श्रोता होने के नाते हमें आँखें, कान और दिमाग सदा खुले रखने चाहिए |

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

मेले में अपने पसंदीदा व्यंजन के बारे में अपने अनुभव को हिन्दी में लिखिए।​

यात्रा के अनुभव तथा रोमांच का वर्णन करते हुए एक प्रस्ताव लिखिए।

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment