आप सुमन/सुरेश, नई कॉलोनी, कलकता से आपके नाम से प्रेषित एक हजार रुपए के मनीऑर्डर की प्राप्ति होने की शिकायत करते हेतु अधीक्षक, डाक विभाग को पत्र लिखिए


Updated on:

सुमन कुमारी,
इंजन घर, बरेली,
उत्तर प्रदेश ।

 

15.10.2022,

सेवा में,
डाक अधीक्षक,
बारासत, कलकत्ता,

विषय : मनीऑर्डर न मिलने के बावत

श्रीमान जी,

मैं इस पत्र के माध्यम से आपके संज्ञान में लाना चाहती हूँ कि पिछले माह सितम्बर 3 तारीख को मेरी माँ ने कलकता से मेरे लिए रुपये 1000/- का मनीऑर्डर भेजा था और यह मनीऑर्डर मुझे डाक विभाग के समय सारणी के मुताबिक 8-9 तारीख तक मिल जाना चाहिए था लेकिन मनीऑर्डर मेरे पास नहीं पहुंचा।     जब मैंने स्थानीय डाक कार्यालय में जाकर इसकी जांच की तो उन्होंने बताया कि उनके पास ऐसा कोई मनीऑर्डर नहीं आया है। मेरी माँ ने भी कलकत्ता डाक विभाग से जब पता लगाया तो उन्होंने बताया कि मनीऑर्डर 3 तारीख को वहाँ से भेज दिया गया था और उनके पास इस संदर्भ में सभी साक्ष्य हैं।

मैं वो सभी साक्ष्य भी इस पत्र के साथ संलग्न कर रही हूँ। मुझे यह पैसा अपनी फीस के लिए चाहिए था और इसीलिए मेरी माता जी ने मुझे यह पैसा भिजवाया था।

इसलिए आपसे अनुरोध है कि कृपया इस संदर्भ में शीघ्र कार्यवाही करने की कृपा करें ताकि पता चल सके कि मेरा मनीऑर्डर अभी तक मेरे पास क्यों नहीं पहुंचा। मुझे आशा है कि आप इस बावत तुरंत कार्यवाही करेंगे और मेरा मनीऑर्डर जल्द से जल्द मेरे तक पहुंचाने की कृपा करेंगे।

मनीऑर्डर निम्न पते से भेजा गया था-

नई कॉलोनी,
बारासात, कलकत्ता,
धन्यवाद,
आभारी,
(सुमन)

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

पूर्वी रेलवे के उप महाप्रबंधक को एक शिकायती पत्र लिखते हुए बताइए कि किस प्रकार की अव्यवस्था एवं गन्दगी आपको कोलकाता रेलवे स्टेशन पर देखने को मिली और स्टेशन मास्टर से शिकायत करने पर भी आपकी बात नही सुनी गई।​

अपनी माता जी को अपने हॉस्टल की व्यवस्था की सूचना देते हुए एक पत्र लिखिए।​

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment