भारत ने अपना पहला टी-20 क्रिकेट मैच कब और किस टीम के विरुद्ध खेला था?

भारत ने अपना पहला T-20 क्रिकेट मैच 1 दिसंबर 2006 को दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेला था। यह मैच भारत ने जीता था।

भारत का एक दिवसीय भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच 1 दिसंबर 2006 को दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध हुआ था। यह मैच दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग शहर में आयोजित किया गया था। इस मैच में भारत को 6 विकेट से जीत मिली थी। इस मैच में उस समय टीम के कप्तान वीरेंद्र सहवाग थे। इस मैच में प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी अपना एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था, क्योंकि उसके बाद उन्होंने कोई भी T20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला। वर्तमान समय की 2022 की T-20 क्रिकेट विश्व कप की टीम में दिनेश कार्तिक एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो उस समय भी भारत के पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के सदस्य थे और वह उस मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे थे।


इन्हें भी देखें

रियो ओलंपिक्स में भारत के लिए पहला पदक किसने जीता? A बबिता कुमारी B नरसिंह यादव C पी. वी. सिंधु D साक्षी मलिक

संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष चुना/चुने जाने वाला/वाली एकमात्र भारतीय कौन था/थीं? A विजयलक्ष्मी पंडित B वी.के. कृष्णा मेनन C जवाहरलाल नेहरू D राजेश्वर दयाल

विश्व कप हॉकी कब से कब तक और कहाँ आयोजित किया जा रहा है?

Leave a Comment