निम्नानुसार पत्रलेखन कीजिए : पप्पाजीने संदीप शाह को उसके जन्मदिन पर उपहार के रूप में एक प्रतीक भेंट भेजा है। संदीप शाह “मिनाक्षी”, ५, लक्षटाउनशीप विभाग-१, बोरसद, आणंद से उनका आभार मानते हुए पत्र लिखता है।​


Updated on:

पप्पाजीने संदीप शाह को उसके जन्मदिन पर उपहार के रूप में एक प्रतीक भेंट भेजा है। संदीप शाह “मिनाक्षी”, ५, लक्षटाउनशीप विभाग-१, बोरसद, आणंद से उनका आभार मानते हुए पत्र लिखता है।​

निम्नानुसार पत्रलेखन इस प्रकार होगा :

 

दिनाँक : 13 अक्टूबर 2022

 

संदीप शाह,
“मिनाक्षी”,
५, लक्षटाउनशीप विभाग-१,
बोरसद, आणंद

 

प्रिय पप्पाजी,
नमस्कार,

आपके द्वारा भेजा गया जन्मदिन का उपहार प्राप्त हुआ। इतने सुंदर उपहार को भेजने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूँ। आपके द्वारा भेजा गया यह बेहद सुंदर था और मेरे जीवन के अनमोल उपहारों में से एक को उपहार है। आपने प्रतीक भेंट के रूप में जो उपहार भेजा है, उससे आपकी आत्मीयता प्रकट हो रही है कि आप मुझे कितना अधिक स्नेह करते हैं। मैं भी आप से ही उतना ही स्नेह करता हूँ। आपके उपहार के लिए दुबारा से आभार व्यक्त करता हूँ। शेष सब कुशल मंगल है। आपके पत्र की प्रतीक्षा में।

आपका,

संदीप शाह

 

 

इन प्रश्नों को भी देखें…

अपने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को गति देने के बारे में सुझाव देते हुए स्थानीय पार्षद (Corporator) को पत्र लिखिए ।​

ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए स्कूल में सुरक्षा उपाय के कदम उठाने के लिए विद्यालय के प्रचार्य जी को पत्र लिखिए|​

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment