महामारी के कारण आपदा-ग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्यों के लिए सहायकों की आवश्यकता है अपनी योग्यताओं का उल्लेख करते इस पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखे


Updated on:

महामारी के कारण आपदा-ग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्यों के लिए सहायकों की आवश्यकता है, अपनी योग्यताओं का उल्लेख करते इस पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र…

 

दिनाँक : 14 अक्टूबर 2022

 

सेवा में,
ऑरिंदम कंवर,
प्रेम निवास, खलिनी,
शिमला-171002,

विषय: आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में राहत सहायक के पद हेतु आवेदन ।

श्रीमान जी,

मैं आपके द्वारा जारी दैनिक समाचार पत्र में राहत सहायकों की नियुक्ति के विज्ञापन के संदर्भ में यह आवेदन दे रहा हूँ। इस बार कोरोना महामारी के कारण हमारे राज्य के कुछ क्षेत्रों में बहुत लोगों की जान गयी है और कई परिवार इस महामारी की चपेट में आकार बर्बाद हो गए हैं और सरकार द्वारा इन क्षेत्रों में राहत कार्यों के लिए सहायक नियुक्त करना एक सराहनीय कदम है।

महोदय, मैं संजीव कुमार जिला शिमला का स्थायी निवासी हूँ और मैंने अभी स्नातक की डिग्री हासिल की है। पिछले 2 वर्षों से मैं एक स्वयं सेवी संस्था के साथ मिलकर आपदा ग्रस्त लोगों की हर संभव मदद कर रहा हूँ और इन कार्यों के लिए मुझे स्थानीय प्रशासन की और से सम्मानित भी किया गया है।

अभी पिछले माह ही प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री ने भी हम जैसे सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया था जिस में हमें हमारे द्वारा दी गयी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। मुझे असहाय और आपदा ग्रस्त लोगों की मदद करने मैं बहुत आत्मिक शांति मिलती है और मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूँ कि मुझे यह सेवा का कार्य करने का मौका मिला।

श्रीमान जी, मुझे लगता है कि मैं इस आपदा राहत सहायक के पद के लिए एक उपयुक्त उम्मीदवार हूँ क्योंकि मैं यह काम पिछले तकरीबन 2 वर्षों से अधिक समय से करता आ रहा हूँ और मैं समझता हूँ कि मैं आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्यों में अपना योगदान अच्छे से दे सकता हूँ।

इसलिए आप से अनुरोध है कि मेरा आवेदन आपदा राहत सहायक के पद के लिए स्वीकार करने और मुझे इन राहत कार्यों में अपना योगदान देने का एक मौका प्रदान करने की कृपा करें।

धन्यवाद,

 

आवेदनकर्ता,

(ऑरिंदम कंवर) ।

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

विद्यालय में पेयजल की सुविधा सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने के लिए अपने प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखिए​

नंदन/नंदिनी आमोणकर, सावित्री निवास’, दादा वैद्य मार्ग, फोंडा गोवा से अपने दोस्त रोहन/ सहेली रविना को पाठशाला में मनाई गई गाँधी जयंती, ‘ का वर्णन करते हुए पत्र लिखता/ लिखती है।​

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment