विद्यालय में पेयजल की सुविधा सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने के लिए अपने प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखिए​


Updated on:

विद्यालय में पेयजल की सुविधा सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने के लिए अपने प्रधानाचार्य को एक पत्र…

 

दिनाँक : 14 अक्टूबर 2022

 

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
रा. उच्च विद्यालय,
कसौली ।

विषय : पेयजल की सुविधा उपलब्ध करने बावत ।

महोदय,

निवेदन यह है कि पिछले महीने लोक निर्माण विभाग से संबंधित ‘जल विभाग’ के अधिकारी इस विद्यालय से पीने के पानी (पेयजल) का नमुमा लेकर गए थे , जो गुणवत्ता की दृष्टि से पीने अयोग्य ठहराया गया । उसी दिन से विद्यालय में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है । कुछ छात्र तो अपने घरों से पीने के पानी की बोतलें लेकर आते हैं और जब पानी खत्म हो जाता है तो आपस में पानी के छीना – झपटी करते हैं । ‘जल विभाग’ वाले छात्रों के लिए केवल दो ही पानी के टैंकर भेजते हैं, जोकि पूरे विद्यालय के छात्रों की प्यास बुझाने के लिए पर्याप्त नहीं है । यहाँ से केवल दो सौ मीटर की दूरी पर ‘जल विभाग’ की पीने के

पानी की पाइप लाइन गुज़रती है । यदि वहाँ से विद्यालय के लिए पानी का कनेक्शन ले लिया जाए तो पानी की समस्या हल हो सकती है । अतः आपसे निवेदन है कि आप ‘जल विभाग’ के अधिकारियों से बात करें और छात्रों के लिए पेय जल की सुविधा सुचारु रूप से उपलब्ध करवाएं ।

धन्यवाद सहित,

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

ऑरिंदम कंवर,

कक्षा नवीं ‘ब,’

दिनांक 14.10.2022 ।

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

अपने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को गति देने के बारे में सुझाव देते हुए स्थानीय पार्षद (Corporator) को पत्र लिखिए ।​

ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए स्कूल में सुरक्षा उपाय के कदम उठाने के लिए विद्यालय के प्रचार्य जी को पत्र लिखिए|​

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

1 thought on “विद्यालय में पेयजल की सुविधा सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने के लिए अपने प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखिए​<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-d607525340661' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='3292' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”

Leave a Comment