योगेश भवन,
सीता कुंज, कनलोग,
शिमला-171001।
13.10.2022,
सेवा में,
स्थानीय पार्षद महोदया,
वार्ड नंबर 34, कनलोग,
शिमला-171001
विषय: स्वच्छता अभियान को गति देने के बारे में
महोदय,
जैसा कि आप जानते हैं कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान को बड़े उत्साह से चलाने के लिए सारी भारतवर्ष की जनता से आह्वान किया था और यह कहते हुए मुझे गर्व होता है कि पूरे देश में यह अभियान बड़े ही जोश से चलाया भी जा रहा है लेकिन अभी भी कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जो इस अभियान से अंछुए हैं जैसे कि हमारा वार्ड न. 34।
हमारे यहाँ अभी भी कुछ लोग जो मजदूर हैं और एक बिल्डिंग में किराए पर रहते हैं, उनके पास शौचालय जाने के लिए कोई सुविधा नहीं है और इस कारण वह खुले में ही शौच जाते हैं और उस वजह से हमारे क्षेत्र में गंदगी बढ़ती जा रही है।
हमने इस बावत आपको पहले भी अवगत करवाया था और आप ने हमें आश्वस्त किया था कि जल्द इन लोगों के लिए शौचालय बनवाए जाएंगे लेकिन इस बारे में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया।
हमारे वार्ड में तो स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं क्योंकि अभी भी यहाँ की सड़क पर आपको कूड़े के ढेर लगे मिलेंगे और अगर निगम कर्मियों से इस बावत बात करें तो वो कहते हैं कि हमें घरों की सफाई के लिए तनख्वाह नहीं मिलती।
महोदया, हमने कई बार स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने क्षेत्र में कई सफाई कार्यक्रम चलाये हैं और उनमें सब ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया है लेकिन ये जो समस्याएँ मैंने बताई हैं, वह आपके सनिध्य में आती है और आप ही इस बारे में कुछ कर सकते हैं।
इसलिए आप से अनुरोध है कि आप अपने वार्ड में स्वच्छ भारत अभियान को गति देने के लिए उचित कदम जल्द से जल्द उठाने की कृपा करें ताकि हमारे वार्ड अन्य वार्डों के लिए स्वच्छता की एक मिसाल बन सके।
मैं आशा करता हूँ कि आप मेरे इन विचारों से सहमत होंगी और स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी।
धन्यवाद।
आपका शुभचिंतक,
विजेश कुमार ।
हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :
आश्रय गृह खोलने के लिए पत्र लेखन