महेश निवास,
सूदन कुंज, मलयाना,
शिमला- 171 006।,
13.10.2022 ।
सेवा में,
माननीय विधायक,
शिमला शहर,
शिमला -171001।
विषय: आश्रय गृह खोलने के संबंध में
आदरणीय विधायक जी,
मैं शिमला शहर के मलयाना का स्थायी निवासी हूँ और मैं पिछले 30 वर्षों से यहाँ पर रह रहा हूँ। महोदय, इस पत्र के माध्यम से मैं आपके संज्ञान में लाना चाहता हूँ कि हमारे क्षेत्र में आज कल फोर लाइन रोड का कार्य चल रहा है और इस कारण कई परवासी मजदूर यहाँ पर कार्य करते हैं जिनमें बच्चे और बुजुर्ग भी हैं।
वह लोग मजदूरी तो कर रहे हैं लेकिन रात को सोने के लिए उनके पास कोई रिहाइश नहीं है। ठेकेदार भी उन्हें बस दिहाड़ी ही देता है लेकिन वह कहता है कि वह रहने के लिए उन्हें जगह नहीं दे सकता। उन लोगों को सड़क और उसके आस पास सोते और खाना बनाते देख बड़ा दुख होता है ।
क्योंकि हर व्यक्ति को कमाने को और अपना जीवन सुख से जीने का अधिकार है लेकिन कमाएगा नहीं तो अपने परिवार को पालेगा कैसे और कमाने के लिए इंसान को बाहर निकालना ही पड़ता है। इस दिहाड़ी में वह परिवार को खाना खिलाये या
किराए पर घर ले, बस इसी कशमकश में उसकी पूरी जिंदगी निकाल जाती है। हम सब मलयाना निवासी उनके लिए बाकी सुविधाएं तो मुहैया करवाने की पूरी कोशिश कर रहे है लेकिन उनके ठहरने के लिए उपयुक्त व्यवस्था की बहुत जरूरत है।
आप तो हमारे शहर के विधायक हैं और यहाँ पर रहने वाला हर इंसान आपका परिवार है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि कृपया आप अपङ्कि विधायक निधि से या किसी और सरकारी योजना के तहत हमारे क्षेत्र में इन प्रवासी मजदूरों और उनके परिवारों के लिए एक आश्रय गृह बनवाने की कृपा करें | ताकि यह लोग भी इस ठंड के मौसम में छत के नीचे रह सकें। हम जानते हैं कि आप एक करुण प्रिय नेता हैं और इस संबंध में तुरंत आवश्यक कार्यवाही के आदेश देंगे और इन लोगों के लिए जल्द एक आश्रय गृह बनवाएंगे।
धन्यवाद,
प्रार्थी,
महेश सूदन ।
हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :