अपने शीतकालीन अवकाश में कहाँ गए वर्णन अपने शब्दों लिखिए। (अनुच्छेद​)


Updated on:

अपने अपनी शीतकालीन अवकाश में कहाँ गए वर्णन अपने शब्दों में अनुच्छेद​ इस प्रकार होगा :

 

मैं शिमला हिमाचल प्रदेश में रहती हूँ, जहाँ पर बहुत ठंड पड़ती है। सर्दी के मौसम में हिमाचल प्रदेश में बहुत अधिक ठंड पड़ती है। इस बार जब शीतकालीन अवकाश हुआ तो हम लोगों ने किसी ऐसी जगह पर घूमने की योजना बनाई जहां पर तापमान सामान्य रहता हो।

हम हम लोगों ने मुंबई एवं गोवा घूमने की योजना बनाई। हमारा कार्यक्रम 10 दिनों का था। हम परिवार में चार लोग थे। सबसे पहले हम लोग दिल्ली होते हुए मुंबई पहुंचे। सबसे पहले हम मुंबई गए वहां हमने 5 दिन बिताए। हमने मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया, ताजमहल होटल, एलीफेंटा गुफाएं, प्रिंस ऑफ वेल्स म्यूजियम, तारापोरवाला मछली घर, जहाँगीर आर्ट गैलरी, एसेल वर्ल्ड, सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबा देवी मंदिर, बबूलनाथ मंदिर, महालक्ष्मी मंदिर, इस्कॉन मंदिर, माउंटमेरी चर्च, हाजी अली दरगाह, संजय गाँधी राष्ट्रीय उद्यान, जुहू बीच इन सभी जगहों पर घूमे। 5 दिन यूं ही निकल गए पता ही नहीं चला।

मुंबई से हम लोग बस द्वारा गोवा पहुंचे, वहां पर हमने गोवा में 5 दिन तक खूब इंजॉय किया। गोवा अपने सुंदर समुद्र तटों के लिए प्रसिद्ध है और वहां के समुद्र तटों पर हमने 5 दिन खूब मौज मस्ती की। दोनों जगह का तापमान सामान्य था। ना तो बहुत अधिक गर्मी और ना ही बहुत अधिक सर्दी थी। इस तरह हमारे 10 दिन बेहद मजेदार रहे।

 

इन्हे भी देखें…

खेलों के महत्व पर अनुच्छेद

दुर्गा पूजा पर 60-80 शब्दों मेें एक अनुच्छेद लिखें। ​

Our Score
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

2 thoughts on “अपने शीतकालीन अवकाश में कहाँ गए वर्णन अपने शब्दों लिखिए। (अनुच्छेद​)<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-0548679117ab0' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='3246' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”

Leave a Comment