Tuesday, October 3, 2023

अपने विचार लिखिए कि दादी-नानी के किस्से हमारी जिंदगी के महत्वपूर्ण योगदान हैं?​
0 (0)

दादी-नानी के किस्से हमारी जिंदगी के महत्वपूर्ण योगदान होते हैं क्योंकि इन किस्सों-कहानियों को ही सुन-सुनकर हम बड़े होते हैं। दादी नानी के किस्से कहानियों में अक्सर कोई ना कोई सीख छुपी होती है। हमारे जीवन में जो भी संस्कार मिले, अच्छी बातें सीखने को मिली, उनमें दादी-नानी के यह किस्से हमारे लिए बेहद उपयोगी दादी-नानी के किस्सों-कहानियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

हमारे बचपन में दादी नानी अक्सर हमें बातों बातों में ऐसी किस्से कहानियां सुना देती थीं, जिनकी खत्म होने पर कोई ना कोई नैतिक शिक्षा होती थी। वह नैतिक शिक्षा हमारे मन मस्तिष्क पर असर कर जाती थी और हम कोई भी गलत कार्य करने से डरते थे। इस तरह हमारे चरित्र विकास में और हमारे संस्कारों को विकसित करने में दादी-नानी के किस्से महत्वपूर्ण योगदान रहे हैं।

दादी-नानी के किस्सों-कहानियों से हमें अपने पुराने इतिहास और संस्कृति को भी जानने का अवसर मिला, क्योंकि दादी नानी अक्सर पुरानी परंपरा और इतिहास से संबंधित किस्से सुनाती थीं। इस तरह दादी नानी के किस्सों ने हमें अपनी जड़ों से जोड़ कर रखा।

 

इन्हें भी देखें…

नाना नानी के लॉकडाउन में हालचाल जानने के लिए पत्र कैसे लिखे?

दूरदर्शन से समाचार मिला है कि पटना के गांधी मैदान में बम विस्फोट हुआ है। वहाँ आपका ननिहाल, नाना जी के परिवार का कुशल-क्षेम पूछते हुए उन्हें पत्र लिखिए।।​

Recent Post...

Related post...

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here