पत्र का प्रारूप इस प्रकार होगा :
सावित्री निवास,
दादा वैद्य मार्ग ,फोंडा,
गोवा 161009,
प्रिय सखी,
स्नेह !
मैं यहाँ पर अपने परिवार के साथ कुशलता से हूँ और तुम्हारी कुशलता की मंगल कामना करती हूँ । अभी पिछले हफ्ते हमारे स्कूल में मंगलवार को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया और साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया । राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी तथा लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन मनाया गया । प्रधानाचार्य जी ने दोनों के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
हमारी हिन्दी की शिक्षिका जी ने संस्कृत में गांधीजी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा मंच का संचालन हमारी कक्षा के अध्यापक जी ने किया । सबसे पहले छात्रों एवं छात्राओं द्वारा एकल गीत एवं समूह गीत गाया उसके बाद छठी कक्षा की छात्रा ने ‘गीत बापू हमारे स्वर्ग सिधारे छोड़ गए हमको किसके सहारे’ ने सब का मन मोह लिया।
वहीं हमारी ही कक्षा की एक छात्रा ने भी एक लोकप्रिय गीत ‘दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल’ ने भी दर्शकों को का मन मोह लिया ।
इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय विधायक जी जबकि हमारे मुख्य अतिथि थे ने भी बापू को सत्य व अहिंसा का पुजारी बताते हुए कहा कि बापू द्वारा सत्य अहिंसा का दिया पाठ का पालन हर एक इंसान को अपने जीवन में उतारना चाहिए तभी हम गांधी के पद चिन्हों पर चल सकते हैं, ऐसे महापुरूष बार-बार जन्म नहीं लेते । इस बार गाँधी जयंती बड़े ही धूम-धाम से मनाई गई।
तुम्हारे स्कूल में भी गाँधी जयंती मनाई गई होगी तुम भी पत्र लिख कर बताना। चलो अब पत्र समाप्त करती हूँ। बाकी मिलने पर ।
तुम्हारी सहेली,
नंदिनी ।
1 thought on “नंदन/नंदिनी आमोणकर, सावित्री निवास’, दादा वैद्य मार्ग, फोंडा गोवा से अपने दोस्त रोहन/ सहेली रविना को पाठशाला में मनाई गई गाँधी जयंती, ‘ का वर्णन करते हुए पत्र लिखता/ लिखती है।<div class="yasr-vv-stars-title-container"><div class='yasr-stars-title yasr-rater-stars' id='yasr-visitor-votes-readonly-rater-b5916a6c00d12' data-rating='0' data-rater-starsize='16' data-rater-postid='3184' data-rater-readonly='true' data-readonly-attribute='true' ></div><span class='yasr-stars-title-average'>0 (0)</span></div>”