Tuesday, October 3, 2023

अन्य / अनया ‘गीतांजली’ गुलमोहर रोड, अहमदाबाद नगर से अपनी छोटी बहन अमीत पाटील, ३ श्री कृपा, शिवाज रोड, निवासा निवासी को राज्य स्तरीय कबड्डी संघ में चयन होने के लिए उपलक्ष्य में अभिनंदन पत्र लिखता / लिखती है।
0 (0)

पत्र का प्रारूम इस प्रकार होगा :

3 श्री कृपा,
शिवाज रोड,

प्रिय बहन अमीत पाटील,

आशा करती हूँ कि तुम माता पिताजी के संग स्वस्थ होंगी। मैं भी यहाँ छात्रावास में ठीक से हूँ। कल ही मुझे पापा से बात करते हुए पता चला कि तुम्हारा राज्य स्तरीय कबड्डी संघ के लिए चयन किया गया है। मैं यह समाचार पाकर बहुत प्रसन्न हूँ और मुझे पहले से ही यकीन था कि तुम एक दिन हमारे परिवार का नाम रोशन करोगी।

राज्य स्तरीय कबड्डी संघ के लिए चुने जाना वास्तव में एक बड़ी उपलब्धि है और मुझे पूरा विश्वास है कि तुम इस क्षेत्र में और आगे बढ़ोगी और राज्य का नहीं बल्कि देश का नाम भी रोशन करोगी। मुझे याद है जब पहली बार तुमने पिताजी से कबड्डी खेल में भाग लेने की अनुमति मांगी थी और पिताजी ने तो तुम्हें हाँ कह दी थी लेकिन हमारे सारे रिश्तेदार इसके खिलाफ थे कि लड़कियां इन खेलों में भाग लेती अच्छी नहीं लगती।

लेकिन तुमने आज उन सब कि ज़बान पर ताला लगा दिया है और देखना अब वह ही लोग गर्व से सब  को बताएंगे कि अमीत उनकी रिश्तेदार है। हमारे समाज के अधिकतम लोगों में यह छोटी सोच अभी भी बनी हुई है कि लड़कियां बस चूल्हे-चोंके के लिए ही बनी है और उन्हें बाहर निकालने और अपनी प्रतिभा दिखाने का कोई अधिकार नहीं है।

लेकिन इस सोच को अगर कोई बादल सकता है तो वह खुद लड़कियों को ही करना है और तुमने इस मुकाम पर पहुँच कर ऐसी छोटी सोच रखने वालों को सही सबक सिखाया है। बस मैं तुम्हें यह सलाह दूंगी कि इस उपलब्धि को अपने कपाट पर न चढ़ने देना क्योंकि अक्सर लोग सफलता पाकर हवा में उड़ने लगते हैं और इस कारण सफलता भी उनके साथ लंबे समय तक रह नहीं पाती।

इसलिए जितनी भी तरक्की कर लो, लेकिन अपनी जड़ों को कभी न भूलना तभी तुम एक दिन आसमान की ऊंचाइयों को छूओगी। बाकी अपने खाने-पीने का ध्यान रखना और मन लगा कर मेहनत करना क्योंकि हमारे पूरे परिवार की उम्मीद तुम पर है।

मैं भी इम्तिहान देकर घर आ रही हूँ और तुम्हारी इस उपलब्धि पर खूब जशन मनाएंगे । तुम्हें एक बार फिर बहुत बहुत बधाई और ढेर सारा प्यार।

तुम्हारी बहन,

(अनया पाटील) ।

‘गीतांजली’ गुलमोहर रोड,

अहमदाबाद

 

हमारे अन्य प्रश्न उत्तर :

अपने क्षेत्र में स्वछता अभियान को गति देने के बारे में सुझाव देते हुए स्थानीय पार्षद (Corporator) को पत्र लिखिए ।​

विद्यालय में संपन्न हुए वृक्षारोपण समारोह का वर्णन करते हुए अपने मम्मी पापा को पत्र लिखिए​

Recent Post...

Related post...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here